folk-artists-tied-the-unique-confluence-of-rajasthani-tunes
folk-artists-tied-the-unique-confluence-of-rajasthani-tunes

लोक कलाकारों ने राजस्थानी धुनों के अनूठे संगम से बांधा समां

जयपुर,07 फरवरी (हि.स.)। जयपुर विरासत फाउंडेशन द्वारा राजस्थान लोक संगीत संग्रहालय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राजस्थान के प्रख्यात लोक कलाकरों ने राजस्थानी लोक धुनों, आधुनिक संगीत और राजस्थानी परंपरागत लोक गीतों की प्रस्तुति देकर ऐसा समां बांधा कि उपस्थित मेहमान झूम उठे। कोविड प्रोटोकॉल की पालना करते हुए कार्यक्रम में करीब 70 लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में जाने-माने लोक कलाकारों अजमेर से अनिता और प्रेम डांगी के बोलों पर जयपुर के सारंगी वादक अमीरूद्दीन खान, ढोलक वादक समीर खान और मोरचंग पर ममता सपेरा के साथ साउण्ड्स और म्यूजिक कला थियेटर ने इलैक्ट्रानिक संगीत को मिलाकर एक अनूठा संगीत उत्पन्न कर लोगों का मन मोह लिया। गौरतलब है कि लॉकडान के बाद जयपुर विरासत फाउंडेशन की यह 50वीं एक्टिविटी थी। जयपुर विरासत फाउंडेशन एक गैर लाभकारी संस्था है जो कि पारंपरिक कलाओं, स्थापत्य कलाओं, संस्कृति, यहां के विकास, शिक्षा और त्यौहारों के माध्यम से लोगों के विकास के लिए कार्य करती है। इन एक्टिविटीज में हैरिटेज वॉक, वार्ताएं, संगीत प्रस्तुतियां और वर्कशॉप्स शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in