Fog covered in Rajasthan on Sunday morning, at the point of Mount Kombat
Fog covered in Rajasthan on Sunday morning, at the point of Mount Kombat

राजस्थान में कोहरे की चादर ओढ़ आई रविवार की सुबह, माउंट जमाव बिन्दु पर

जयपुर, 10 जनवरी (हि. स.)। पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश में रात का पारा सामान्य से ज्यादा है, बावजूद इसके प्रदेशवासियों को सर्दी से जरा भी राहत नहीं मिल रही है। रात से ज्यादा सर्द दिन हैं। दिनभर गलन और ठिठुरन है। माउंट आबू में रात का पारा 0.5 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में है और यह धीरे-धीरे पूर्वी दिशा में आगे बढ़ रहा है। इसके प्रभाव से बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पंजाब के उत्तरी भागों पर बना हुआ है। मौसम विभाग ने जयपुर, झुंझुनुं, सीकर, गंगानगर, दौसा, अलवर, भरतपुर, राजसमंद, करौली, धौलपुर में घना कोहरा रहने तथा झुंझुनूं, सीकर, अलवर, गंगानगर, बीकानेर, पाली, दौसा, हनुमानगढ़, चूरू जिले में 11 से 13 जनवरी तक शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के विभिन्न शहरों में हल्की बारिश, तेज शीतलहर व कोहरे के कारण मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। अब नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आगामी 48 घंटों में कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग केंद्र के निदेशक आरएस शर्मा ने बताया कि प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर के चलते अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है। उत्तरी राजस्थान के कुछ जिलों में रात का तापमान करीब 4 से 5 डिग्री तक दर्ज किए जाने की संभावना है। साथ ही, उत्तरी राजस्थान में कई जिलों में शीतलहर चलने की भी चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान दिन का तापमान भी औसत से कम दर्ज होने की संभावना है। इससे सर्दी का असर तेज होगा। राजधानी जयपुर में रविवार सुबह भी बादलों की आवाजाही रही। कोहरा छाने और ठंडी हवाओं के असर से सर्दी का असर तेज रहा। साथ ही कुछ देर के लिए धूप भी निकली। बीते दिन प्रदेश में माउंटआबू सबसे ठंडा रहा। यहां पारा जमाव बिंदु के नजदीक दर्ज किया गया। शनिवार रात का फतेहपुर का तापमान 6.5 डिग्री गिरकर 3.5 डिग्री दर्ज किया गया। हल्की धूप निकलने से लोगों ने राहत ली। हालांकि सर्दी का असर तेज रहा। जोबनेर का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर में रात का तापमान 12.8 डिग्री, जबकि अजमेर में 13.3, कोटा में 15.6, जैसलमेर में 7.3, जोधपुर में 10.2, बीकानेर में 6.6, चूरू में 9.5 डिग्री सेल्सियस मापा गया। कोटा-अजमेर में तो रात-दिन के पारे में सिर्फ 2 डिग्री का अंतर रहा। कोटा में न्यूनतम 15.6 व अधिकतम 17.6 डिग्री, जबकि अजमेर में रात का 13.3 डिग्री और दिन का 15 डिग्री रहा। प्रदेश के एक दर्जन स्थानों पर रात का पारा 10 डिग्री से ऊपर रहा। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in