five-star-category-restaurant-starts-at-ras-clubhouse
five-star-category-restaurant-starts-at-ras-clubhouse

आरएएस क्लब हाउस में फाइव स्टार श्रेणी का रेस्टोरेंट प्रारम्भ

जयपुर, 01 मार्च (हि.स.)। आरएएस क्लब के सदस्यों के लिये बडी सौगात देते हुए सोमवार से यहां उच्च स्तरीय फाइव स्टार श्रेणी का रेस्टोरेंट का संचालन शुरू किया गया है। इस रेस्टोरेंट के मेन्यू में 203 तरह के खानें के आईटम उपलब्ध है। आम तौर पर क्लबों के रेस्टोरेंटों के मेन्यू में इतने प्रकार के विकल्प उपलब्ध नहीं होते है। इस रेस्टोरेंट में 100 व्यक्तियों के एक साथ बैठने की सुविधा उपलब्ध है। राजस्थान आवासन मण्डल के आयुक्त और आरएएस क्लब के संरक्षक पवन अरोड़ा ने बताया कि इस क्लब में काफी शाप, बार, बेंक्विट हाल, वातानुकूलित कमरों, कान्फ्रेंस रूम और जिम की सुविधा पहले से ही चालू है। हाल ही में यहां आर्ट गैलेरी का भी शुभारम्भ किया गया है। अरोडा ने बताया कि क्लब के सदस्य इस रेस्टोरेंट में सपरिवार लजीज व्यंजनों का आन्नद उठा सकते है। अरोडा ने बताया कि क्लब के सदस्यों को इस रेस्टोरेंट में उचित कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण फूड आईटम उपलब्ध करवाये जायेंगे। यहां बेवरेज, विभिन्न तरह के सूप, ब्रेकफास्ट, स्टार्टर्स वेजिटेरियन, स्टार्टर्स नान वेजिटेरियन, मैन कोर्स वेजिटेरियन, मैन कोर्स नान वेजिटेरियन, रायता, बासमती प्रिपरेशन, साउथ इण्डियन, बेल्जियन फ्राईज, ब्रेड बास्किट, सलाद, साईड डिशेस, बटरी, डेजर्ट और आइसक्रीम की विभिन्न वेरायटियां मिलेगी। क्लब अध्यक्ष शाहिन अली ने बताया कि यहां जिम और कैफे पहले जैसे ही संचालित है। उन्होंने बताया कि क्लब हाउस में अत्याधुनिक जिम बनाया गया है। इस जिम में उच्च रूप से प्रशिक्षित ट्रेनरों की भी व्यवस्था की गई है। जिम में सोना बाथ, स्टीम बाथ की भी व्यवस्था की गई है। अरोड़ा ने बताया कि इस क्लब हाउस में फाइव स्टार श्रेणी का कैफे भी पहले जैसे ही संचालित है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद द्वारा पुराने भवन की जगह उसी भूखंड पर एक अत्याधुनिक क्लब हाउस तैयार करवाया गया है, इसमें स्विमिंग पूल, इन्डोर गेम्स, रूफटॉप, लॉन टेनिस एवं बैडमिंटन, रेस्टोरेंट, कांफ्रेस हॉल, बैंक्वेट हॉल एवं 40 कमरों की सुविधा उपलब्ध होगी। इस क्लब की सदस्यता आईएएस, आईपीएस, आईआरएस, आरपीएस सहित राज्य के निजी क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों को भी दिये जाने का प्रावधान रखा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in