five-e-friends-of-lunkaransar-suspended-for-seven-days
five-e-friends-of-lunkaransar-suspended-for-seven-days

लूणकरनसर के पांच ई-मित्र सात दिन के लिए निलंबित

बीकानेर, 12 अप्रैल (हि.स.)। जिले के तहसील लूणकरनसर क्षेत्र में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत पात्र परिवारों के पंजीयन के लिए नियुक्त ई-मित्र संचालकों के अनुपस्थित मिलने पर ई-मित्र संचालकों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है। लूणकरनसर उपखण्ड अधिकारी भागीरथ साख ने सोमवार को बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के सफल संचालन के लिए गांवों में प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है। संबंधित प्रभारियों ने रविवार को ढाणी भोपालाराम, ढाणी छिल्ला, 247-800 आरडी, उंचाईडा और ढाणी छिपलाई का निरीक्षण किया गया। प्रभारी अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि निरीक्षण के दौरान इन गांवों के ई-मित्र संचालक अपनी ड्यूटी से नदारद मिले। उन्होंने बताया कि इन ई.मित्रों को तुरन्त प्रभाव से 7 दिन के लिए निलंबन व प्रत्येक पर 1 हजार रूपये जुर्माना लगाने की कार्यवाही की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in