five-days-after-the-fight-he-succumbed-the-corona-turned-out-to-be-positive
five-days-after-the-fight-he-succumbed-the-corona-turned-out-to-be-positive

मारपीट के पांच दिन बाद दम टूटा, मृतक निकला कोरोना पॉजिटिव

पाली, 04 मई (हि.स.)। जैतारण उपखंड के आनंदपुर कालू थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांव निवासी एक व्यक्ति के साथ नागौर जिले के मेड़ता सिटी थाना क्षेत्र के कात्यासनी गांव में एक सप्ताह पूर्व मारपीट की गई। उसकी दो दिन पूर्व मौत हो गई। मृतक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार अमरपुरा निवासी संतोष माली ने रिपोर्ट दी कि वह अपने पति गेन्दाराम के साथ नागौर जिले के मेडता सिटी थाना क्षेत्र के ग्राम कात्यासनी में उनकी बहन के यहां एक सामजिक कार्यक्रम में कपड़े लेकर गए। 27 अप्रैल को वहां कात्यासनी निवासी श्यामलाल, राजूराम पुत्र पूनाराम, कान्ता पत्नी श्यामलाल, जितेन्द्र, अशोक, दिनेश पुत्र श्यामलाल पर लाठियों से उसके पति के साथ मारपीट की। दो मई को अपने गांव अमरपुरा में तडक़े 5.30 बजे गेंदाराम की मौत हो गई। महिला की रिपोर्ट पर आनंदपुर कालू पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रास्ता रोककर मारपीट व हत्या की जीरो नम्बर एफआईआर दर्ज कर मेड़ता सिटी थाने भेज दी। मृतक का शव दो मई की शाम को जैतारण मोर्चरी में लाया गया, लेकिन कोरोना रिपोर्ट के लिए पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया गया। तब दो दिन बाद 4 मई को शव कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मेडिकल टीम ने पोस्टमार्टम किया। चिकित्सकों ने शव को खुला छोड़ दिया चिकित्सकों द्वारा कोरोना पाॉजिटिव शव को प्लास्टिक में पैक नहीं कर पुलिस को सुपुर्द किया गया। परिजनों ने शव को खुलाकर देखकर हंगामा कर दिया। शव को पैक करवाने की मांग को लेकर माणक भाटी की अगुवाई में परिजन उपखण्ड कार्यालय में उपखण्ड अधिकारी डॉ. भास्कर विश्नोई से मिले। उपखण्ड अधिकारी ने हस्तक्षेप कर शव को प्लास्टिक में पैक करवाने के बाद परिजनों को सुपुर्द किया। जहां मंगलवार को कोरोना गाइडलाइन से अंतिम संस्कार करवाया गया। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in