five-children-died-in-the-accident-together-the-eyes-of-the-entire-village-become-moist
five-children-died-in-the-accident-together-the-eyes-of-the-entire-village-become-moist

एकसाथ उठी हादसे में मरे पांच बच्चों की अर्थी, पूरे गांव की आंखें हुई नम

जालोर, 25 मार्च (हि. स.)। जिले के दांतवाड़ा गांव में गुरुवार को मातम पसरा रहा। रोने-चीखने के शोर के बीच गमगीन माहौल में इनोवा कार की टक्कर से असमय काल के ग्रास बने पांचों बच्चों का अंतिम संस्कार किया गया। करड़ा-रानीवाड़ा सडक़ मार्ग पर दांतवाड़ा सरहद में एक इनोवा कार ने बुधवार को छह बच्चों को कुचल दिया था। इनमें से पांच बच्चों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। गांव के कई घरों में चूल्हा तक नहीं जला। गुरुवार को गांव से जब पांच बच्चों की अर्थियां उठीं तो पूरा गांव रोने-चीखने की आवाजों से दहल उठा। यह दृश्य जिसने भी देखा, वह भी रो पड़ा। एक साथ पांच बच्चों का अंतिम संस्कार देख ग्रामीणों का कलेजा फटा जा रहा था। परिजनों का कहना था कि जिसने उनके बच्चों को कुचला है, उसे सजा जरूर दिलवाई जाए। शोक के गमगीन माहौल में पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी घटना स्थल पहुंचे और मृतक मासूमों के परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि परिजनों को हरसंभव मदद दिलाई जाएगी। जिले के करड़ा-रानीवाड़ा सडक़ मार्ग पर बुधवार दोपहर स्कूल से घर लौट रहे छह स्कूली बच्चों को एक इनोवा ने पीछे से टक्कर मार उछाल दिया। हादसे में पांच बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक छात्रा घायल हो गई। दो छात्राओं ने घटना स्थल पर और तीन ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि तेज रफ्तार के कारण चालक नियंत्रण नहीं रख पाया और कार सडक़ से नीचे उतर किनारे पर चल रहे बच्चों के ऊपर से होकर खेतों में चली गई। इस हादसे में रमीला और रवीना की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सुरेश कुमार पुत्र बेचराराम देवासी, विक्रम कुमार पुत्र वचनाराम देवासी और कमला पुत्री बेचराराम देवासी ने रास्ते में दम तोड़ दिया। साथ ही वीणा पुत्री वचनाराम देवासी निवासी दांतवाडा को सांचौर रेफर किया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। सभी बच्चे कक्षा छह से दसवीं कक्षा में पढ़ते थे। हादसे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम अशोक गहलोत व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ट्वीट कर दुख जताया था। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in