first-morning-of-weekend-curfew-people-left-the-house-after-some-night39s-silence-on-some-other-excuse-in-the-streets
first-morning-of-weekend-curfew-people-left-the-house-after-some-night39s-silence-on-some-other-excuse-in-the-streets

वीकेंड कर्फ्यू की पहली सुबह : रात भर सन्नाटे के बाद फिर सड़कों पर किसी न किसी बहाने से घर से निकले लोग

बीकानेर, 17 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान में वीकेंड कर्फ्यू लागू है। शुक्रवार सांय 6 बजे लगे कर्फ्यू के बाद बीकानेर संभाग मुख्यालय पर रातभर सन्नाटा रहा और उसके बाद पहली सुबह शनिवार को लोग किसी न किसी बहाने से घर से निकले। हालांकि दुकानें बंद होने से सड़कों पर आवाजाही कम देखने को मिली है। दूध, दवाई, सब्जी, फल की दुकानें खुली है और चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी दिख रहे हैं। वर्तमान में यहां कोरोना के 1600 एक्टिव केस है फिर भी लोग सुधर नहीं रहे हैं। हृदयस्थल कोटगेट पर एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग जा रहे थे तो पुलिस ने सख्ती करते हुए उन्हेें रोका, टोका और पूछा तो जवाब मिला दूध लेने जा रहे हैं इस दौरान पुलिस ने समझाईश करते हुए उन्हें घर के पास ही दूध की दुकान से दूध लेने का आग्रह किया और कहा कि जब एक व्यक्ति दूध ले सकता है तो तीन की क्या जरुरत है। वहीं कुछ लोग अस्पताल के बहाने ही सही घर से निकले और परिचित को देखने की बात कही। कईयों को तो पुलिस ने वापिस घर की ओर रवाना किया। इससे पहले शुक्रवार देर रात्रि तक कलेक्टर नमित मेहता, आईजी प्रफुल्ल कुमार, एसपी प्रीति चंद्रा की तिकड़ी ने शहर के अंदरुनी क्षेत्र में चार किलोमीटर तक पैदल मार्च किया। कोटगेट से कोतवाली, ठंठेरा मोहल्ला, बड़ा बाजार, मोहता चौक, हर्षों का चौक, रत्ताणी व्यास चौक, बारहगुवाड़, नत्थूसर गेट होते हुए अधिकारी दल-बल के साथ नयाशहर थाना तक पैदल मार्च करते दिखे। शहरी क्षेत्र के सभी पब्लिक पार्क बंद राजस्थान में बीकानेर जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने शहरी क्षेत्रों के सभी पब्लिक पार्क बंद करने के आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार पिछले कुछ दिनों से कोविड.19 संक्रमण के मामलों में निरंतर वृद्धि दर्ज की जा रही है। कोविड.19 की वर्तमान स्थिति के आकलन के मद्देनजर जिले के शहरी क्षेत्र में स्थित सभी पब्लिक पार्क को को बंद किए जाने के आदेश दिए गए हैं। यह आदेश 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेंगे और तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in