first-day-of-curfew-police-checking-on-rumble-silence-in-markets
first-day-of-curfew-police-checking-on-rumble-silence-in-markets

कर्फ्यू का पहला दिन : चप्पे चप्पे पर पुलिस की चेकिंग, बाजारों में पसरा सन्नाटा

जोधपुर, 17 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की जबरदस्त त्रासदी से गुजर रहे प्रदेश में वीेकेंड लगाए गए संपूर्ण लॉक डाउन एवं कर्फ्यू की पालना के पहले दिन आज जोधपुर शहर में बाजारों में सन्नाटा पसरा दिखा। चौहारों पर बनाए नाकास्थलों पर पुलिस की तैनाती सख्ती से रही। हर आने जाने वाले से पुलिस ने पूछताछ हुई। शहर भर मेें 20 से ज्यादा स्थानों पर नाके बनाए गए है। शहर में केवल जरूरी सामान खरीदफरोख्त की दुकानें खुली नजर आई। मेडिकल, सब्जी, किराणा एवं डेयरी उत्पाद से संबंधित दुकानें खुली देखी गई। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से प्रदेश में एक बार फिर से दो दिन का लॉक डाउन लगा है। संक्रमण की तेजी से प्रदेश का हर जिला पकड़ में है। जोधपुर में भी इसका असर तेजी से फेेल रहा है। रोजाना संक्र मितों का आकड़ा बढ़ता जा रहा है। लॉक डाउन एवं कर्फ्यू की पालना के लिए सोमवार की सुबह पांच बजे तक पुलिस की सघन चेकिंग जारी रहेगी। परिचय पत्र देख कर छूट: शहर में जगह जगह चौराहों और मुख्य सडक़ों पर पुलिस ने नाके लगाकर आने जाने वाले वाहन चालकों को रोककर पूछताछ की और सही कारण और परिचय पत्र दिखाने पर आवागमन की छूट दी जा रही थी। जबकि कई स्थानों पर फर्जी लोगों की पुलिस ने धरपकड़ करके चालान भी काटे है। सोमवार की सुबह पांच बजे करें पालना: सोमवार की सुबह पांच बजे तक के लॉक डाउन एवं कर्फ्यू के समय शहर में आपातकालीन सेवाओं जिसमें ज्यादातर मेडिकल की दुकान, सब्जी के हाथ ठेले, सब्जी मंडी और दूध डेयरी की दुकानों के अलावा सभी दुकानें बंद रखे जाने के आदेश जारी किए गए है। टैक्सियां सिटी बसें नहीं मिलने पर परेशान: रेल और बसों से आने वाले यात्रियों की हालांकि कोई रोकटोक नहीं रही। मगर कई यात्रियों को सवारी टैक्सियों के नहीं मिलने से भी परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछेक दूरी तक पैदल चल कर ही सफर तय करना पड़ा। इसके अलावा शहर में सिटी बसों का आवागमन भी पूर्णतया बंद है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in