firing-of-police-and-state-government-intelligence-is-firing-on-police---beniwal
firing-of-police-and-state-government-intelligence-is-firing-on-police---beniwal

पुलिस व राज्य सरकार के इंटेलिजेंस का फेलियर है पुलिस पर फायरिंग-बेनीवाल

भीलवाड़ा, 11 अप्रैल (हि.स.)। जिले में शनिवार रात में पुलिस नाकाबंदी के दौरान तस्करों द्वारा की गई फायरिंग के दौरान हुई दो कांस्टेबल की मौत पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राज्य सरकार और पुलिस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ये भीलवाड़ा पुलिस व राज्य सरकार का प्योर इंटेलिजेंस फेलियर है। इस दौरान उन्होंने फायरिंग में मारे गए पुलिस कर्मियों के परिजनों से भी मुलाकात की। जिले के सहाड़ा उपचुनाव के दौरान चुनावी दौरा छोड़कर भीलवाड़ा जिला अस्पताल पहुंचे सांसद बेनीवाल ने कहा की शहीद परिजनों की जो भी मांगे हैं, सरकार उन पर तत्काल निर्णय लेकर पूरी करें। इसके अलावा सरकार को इस पूरे मामले में इंटेलिजेंस फेलियर के कारण पर भी सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता है। आरएलपी संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा की इस समय भीलवाड़ा जिले में राजस्थान सरकार के एक दर्जन मंत्री और 40 विधायक मौजूद हैं। इसके अलावा केंद्र सरकार के भी कई मंत्री और सांसद यहां घूम रहे है। इसके बावजूद भीलवाड़ा जिले की पुलिस का तंत्र लापरवाह रहा है। रात को एक सिपाही शहीद हो जाने के बाद भी पुलिस ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई। थोड़ी ही देर बाद एक और सिपाही अपराधियों की गोलियों से शहीद हो गया। बेनीवाल ने दोनो पुलिस जवानों को शहीद का दर्जा देने के साथ ही तय मानदंड के अनुरूप उनके परिजनों को राहत पैकेज देने की मांग की है। ऐसा न होने पर आरएलपी सड़क पर आंदोलन करेगी। जिला चिकित्सालय पहुंचने के समय बेनीवाल के साथ सहाड़ा से पार्टी प्रत्याशी बद्रीलाल जाट व आरएलपी के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/मूलचन्द पेसवानी/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in