firing-at-jewelers39-shop-exposed-robbery-incident-in-12-hours
firing-at-jewelers39-shop-exposed-robbery-incident-in-12-hours

ज्वैलर्स की दुकान पर फायरिंग कर लूट की वारदात का 12 घंटों में पर्दाफाश

बीकानेर, 07 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान में बीकानेर की नयाशहर पुलिस थानांतर्गत मुरलीधर व्यास कॉलोनी में ज्वैलर्स की दुकान पर फायरिंग कर लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए गठित पुलिस टीम ने 12 घण्टे में पर्दाफाश करते हुए दो नाबालिग समेत तीन को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आईपीएस शैलेंद्र सिंह इन्दौलिया ने बुधवार सांय पत्रकारों को बताया कि मंगलवार बाद दोपहर आसाराम सोनी की जम्भेश्वर नगर स्थित दुकान पर तीन नकाबपोश लड़के काले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और फायरिंग करते हुए 32 ग्राम सोने के आभूषण लूटकर ले गए जिस पर थानाधिकारी नयाशहर गोविंद सिंह चारण द्वारा अनुसंधान शुरु किया गया। दुकान से निकलने वाली गलियों व आम रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज का गहनता से चेक कर विशेष टीम ने लूट की घटना के बाद से लगातार सुबह चार बजे तक चिन्हित मुल्जिमानों का पता लगाकर दस्तयाब किया जिस पर आरोपितों द्वारा वारदात करना स्वीकार किया गया। उन्होंने बताया कि मामले में मुल्जिम विष्णु शर्मा पुत्र कमलकिशोर शर्मा निवासी खेडी सिला जिला नागौर ने अपने दो नाबालिग दोस्तों से मिलकर इस घटना को मौज मस्ती करने व शौक पूरे करने के लिए अंजाम दिया। पहले तीनों ने ज्वैलर्स की दुकान की रैकी की व शाम चार बजे लूट की आशय से परिवादी पर फायरिंग करते हुए आभूषण लूटकर ले गए। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in