fierce-fire-in-wind-power-plant-one-blade-of-wind-turbine-dropped-down
fierce-fire-in-wind-power-plant-one-blade-of-wind-turbine-dropped-down

पवन ऊर्जा संयंत्र में लगी भीषण आग, विंड टरबाइन का एक ब्लेड नीचे गिरा

जैसलमेर, 04 मई (हि.स.)। जैसलमेर में पवन ऊर्जा के क्षेत्र में सबसे पुरानी और बड़ी कंपनी सुजलॉन में लगातार विंड एनर्जी से हादसे हो रहे हैं, जिससे करोड़ों का नुकसान हो रहा है। बडोड़ा गांव के पास सुखसिंहनगर में पवन चक्की में भीषण आग लग गई, जिससे पवन ऊर्जा संयंत्र जलकर खाक हो गया और कंपनी को करोड़ों का नुकसान हो गया। जिले में पवन ऊर्जा कंपनियां बिजली उत्पादन के क्षेत्र में विशेष पहचान रखती है। जैसलमेर में ऊर्जा के क्षेत्र में सबसे पुरानी और बड़ी कंपनी सुजलॉन में लगातार विंड एनर्जी से हादसे हो रहे हैं, जिससे करोड़ों का नुकसान हो रहा है। सोमवार रात भी बडोड़ा गांव के पास सुखसिंह नगर में पवन चक्की में भीषण आग लग गई, जिससे पवन ऊर्जा संयंत्र जलकर खाक हो गया और कंपनी को करोड़ों का नुकसान हो गया। जानकारी के अनुसार बडोड़ा गांव के सुखसिंह नगर आबादी क्षेत्र के नजदीक मात्र 200 मीटर पर स्थित एक पवन ऊर्जा सयंत्र में भीषण आग लग गई, जिससे पवन चक्की के विंड टरबाइन व हब जलकर खाक हो गए। आग की लपटें कई किमी दूर तक दिखाई दे रही थी। तेज आग से पवन चक्की की एक ब्लेड भी जलकर नीचे गिर गई। हादसे के दौरान गनीमत रही कि नजदीक कोई नहीं होने के कारण किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in