fellowship-of-national-ayurveda-chair-to-vice-chancellor-of-ayurveda-university
fellowship-of-national-ayurveda-chair-to-vice-chancellor-of-ayurveda-university

आयुर्वेद विवि के कुलपति को राष्ट्रीय आयुर्वेद पीठ की फैलोशिप

जोधपुर, 22 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय आयुष मंत्रालय के स्वायत्त निकाय राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ नई दिल्ली के 24वें दीक्षान्त समारोह के अवसर पर केन्द्रीय आयुष मंत्री श्रीपद येसो नाइक ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अभिमन्यु कुमार को फेलो ऑफ राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ से सम्मानित किया। यह प्रतिष्ठित सम्मान राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर कुलपति प्रो. अभिमन्यु कुमार के आयुर्वेद के शैक्षणिक, साहित्यिक, अनुसंधान-कार्यों एवं चिकित्सा में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान पर मिला है। गौरतलब है कि हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्चूएचओ) ने प्रो. अभिमन्यु कुमार द्वारा कोविड-19 के प्रबन्धन एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में प्रभावी गिलोय घन वटी पर किए गए शोध-कार्य को अपने सन्दर्भ-संग्रह में शामिल करके आयुर्वेदीय भूमिका एवं महत्व को विश्व स्तर पर रेखांकित किया। वे विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर नियुक्ति से पहले प्रो. कुमार उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, देहरादून के कुलपति, अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान, नई दिल्ली के निदेशक तथा राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर में प्रोफेसर पद पर कार्य कर चुके हैं। प्रो. कुमार ने कानपुर से स्नातक, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से बालरोग विभाग में एम.डी. एवं पीएच.डी., अन्नामलाई यूनिवर्सिटी से एप्लाईड साईकोलोजी में एम.एससी. तथा अमेरिका की मियामी यूनिवर्सिटी से प्रोटेक्शन ऑफ ह्यूमन सोशियल बिहेवियर रिसर्च में अध्ययन किया है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in