fci-procures-1233-percent-more-wheat-than-last-year
fci-procures-1233-percent-more-wheat-than-last-year

FCI ने इस वर्ष 12.33 प्रतिशत अधिक गेहूं खरीदा

जयपुर, 18 जून(हि.स.)। भारतीय खाद्य निगम द्वारा इस वर्ष 12.33 फीसदी अधिक गेहूं खरीदा गया है। प्रदेश में रबी विपणन वर्ष 2021-22 के दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर भारतीय खाद्य निगम द्वारा बुधवार तक 22.31 लाख मैट्रिक टन गेहूं खरीद कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। पिछले वर्ष एफसीआई ने 30 जून तक 22.25 लाख मैट्रिक टन गेहूं ख़रीदा था। एफसीआई ने पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 12.33 प्रतिशत अधिक गेहूं खरीद कर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया है। भारतीय खाद्य निगम के महाप्रबंधक संजीव भास्कर ने बताया कि महामारी के दौरान उत्पन्न विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी निगम राज्य सरकार के साथ मिलकर गेहूं खरीद के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने में सफलता प्राप्त करते हुए प्रदेश में गेहूं खरीद का एक नया रिकार्ड बनाया है। एफसीआई द्वारा राज्य सरकार के साथ मिलकर 387 गेंहू खरीद केंद्र संचालित किये जा रहे है। रबी विपणन वर्ष 2021-22 के दौरान गेहूं खरीद से अब तक 2.15 लाख किसान लाभान्वित हो चुके है तथा किसानों को उनके बैंक खातों में लगभग 3890 करोड़ रुपये का भुगतान डिजिटल माध्यम से किया जा चुका है। भास्कर ने कहा कि प्रदेश में पिछले छह वर्षों में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद में लगभग तीन गुना से अधिक वृद्धि हुई है। प्रदेश में कोरोना महामारी के दौरान भी पिछले वर्ष की गई गेहूं खरीद से अधिक गेहूं खरीदा जा रहा है। किसानों को उपज का उचित मूल्य मिलने के कारण उनका रुझान सरकारी खरीद की ओर बढ़ा है। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तीसरे चरण के अंतर्गत लाभार्थियों को नि:शुल्क गेंहू दिया जा रहा है। भारतीय खाद्य निगम ने लाभार्थियों को वितरित होने वाले 04.18 लाख मैट्रिक टन गेहूं राज्य सरकार को आवंटित कर दिया है | जिसका मूल्य 1045 करोड़ रुपये के लगभग है। इस योजना पर आने वाली लागत का खर्चे का संपूर्ण व्यय केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in