farmers-will-submit-a-memorandum-on-monday-on-sale-and-purchase
farmers-will-submit-a-memorandum-on-monday-on-sale-and-purchase

खरीद बिक्री को लेकर सोमवार को किसान सोमवार को सौंपेंगे ज्ञापन

जोधपुर, 14 फरवरी (हि.स.)। भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में किसान सोमवार को प्रदेशभर के सभी तहसील मुख्यालयों पर राजस्थान कृषि उपज अधिनियम 1961 के समर्थन मूल्य से नीचे खरीद बिक्री को रोकने के प्रावधान की पालना सुनिश्चित करने, समर्थन मूल्य से ही फसल की पहली नीलामी बोली शुरू कराने, मंडी शुल्क को समाप्त करने की प्रमुख मांगो को लेकर सक्षम अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे। इसी क्रम में जोधपुर जिले की सभी तहसील मुख्यालयों पर किसान ज्ञापन सौंपेंगे। सभी तहसीलों में तहसील प्रभारियों व संबंधित तहसीलो के अध्यक्षों के नेतृत्व में किसान सक्षम अधिकारी के माध्यम से सुबह 11 से 2 बजे तक मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे। संघ जिलाध्यक्ष अध्यक्ष नरेश व्यास व वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रामनारायण जांगू ने तहसील प्रभारियों की जिम्मेदारी तय की है। जिसमें फलोदी धनसुख व राजेन्द्र व्यास, बाप तहसील के पांचाराम विश्नोई व महेश पालीवाल, आउ तहसील मंगनाराम विश्नोई व भंवरलाल खिलेरी, लोहावट नरेश व्यास व घनश्याम पालीवाल, ओसियां गोपाराम जाजड़ा, बापिणी रामनारायण जांगू व लालाराम डूडी, तिंवरी सुमन चौधरी व मगराज छंगाणी, मंडोर गोरधनराम सियाग व किशोरसिंह मणाई, बालेसर मानकराम परिहार व भोपालसिंह भाटी, देचू किशनसिंह भाटी व ओमप्रकाश विश्नोई, बावड़ी मेघाराम तरड़ व श्रवण भादू, बिलाड़ा लक्ष्मणराम चौधरी व मंगलाराम चौधरी, भोपालगढ़ गायडऱाम ढाका व सुखराम रलिया, पीपाड़ नत्थाराम रिणवा, लूणी विमला चौधरी व तुलछाराम सिंवर, सेखाला ओमप्रकाश विश्नोई आदिको जिम्मेदारी सौंपी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in