farmers-support-arya-veer-dal39s-performance-on-collectorate
farmers-support-arya-veer-dal39s-performance-on-collectorate

किसानों का समर्थन: आर्य वीर दल का कलेक्ट्रेट पर प्र्रदर्शन

जोधपुर, 23 फरवरी (हि.स.)। सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा नई दिल्ली के प्रधान स्वामी आर्यवेश के निर्देश पर आर्य वीर दल राजस्थान की ओर से मंगलवार को कलेक्ट्रेट के बाहर किसानों के समर्थन में प्रदर्शन किया गया। साथ ही नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग का राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा। आर्य वीर दल राजस्थान के अधिष्ठाता/संचालक भंवरलाल आर्य ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए किसान विरोधी तीनों कानूनों को वापस लेने, धान के समर्थन मूल्य को कानूनी वैधता प्रदान करने एवं पेट्रोल-डीजल, घरेलू गैस सिलेण्डर के दामों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। भारत सरकार द्वारा बनाए गए तीनों किसान विरोधी बिलों के खिलाफ किसान लगभग 90 दिन से अहिंसात्मक राष्ट्रव्यापी आन्दोलन किया जा रहा है। इस अहिंसात्मक आन्दोलनरत किसानों का भारत सरकार द्वारा दमन किया जा रहा है। धरना स्थल पर आने जाने वाले रास्तों को खाइयां खोदकर अवरूद्ध कर दिया गया है, धरना स्थल पर पहुंचने वाले पेयजल एवं बिजली की आपूर्ति काटी जा रही है, नागरिकों के मूलभूत अधिकारों का हनन किया जा रहा है। वहीं पेट्रोल, डीजल तथा घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में अप्रत्याशी बढ़ोत्तरी के फलस्वरूप पेट्रोल की प्रति.लीटर कीमत 100 रुपए पार कर गयी है। इसी प्रकार डीजल की दर प्रति लीटर 90 रुपए पार हो गई है तथा आम भारतीय के हर घर में चूल्हें को जलाने वाली घरेलू गैस सिलेण्डर की कीमत लगभग 800 रुपए हो गई है। ज्ञापन में तीनों किसान विरोधी कानूनों को अविलम्ब वापस लेने, धान के समर्थन मूल्य को कानूनी वैधता प्रदान करने तथा पेट्रोल, डीजल व घरेलू गैस सिलेण्डर के दामों में की गई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी को तुरन्त प्रभाव से वापस लेने की मांग की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in