farmer-debt-waiver-deteriorated-law-and-order-unemployment-stalled-development-work-in-villages-are-big-issues-in-by-elections--dr-pooni
farmer-debt-waiver-deteriorated-law-and-order-unemployment-stalled-development-work-in-villages-are-big-issues-in-by-elections--dr-pooni

किसान कर्जमाफी, बिगड़ी कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, गांवों में ठप पड़े विकास कार्य उपचुनावों में बड़े मुद्दे हैं- डॉ. पूनियां

भीलवाड़ा, 08 अप्रेल (हि.स.)। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने गुरुवार को भीलवाड़ा जिले के गंगापुर में सहाडा विधानसभा क्षेत्र के बूथ शक्ति केंद्र प्रमुखों सहित प्रमुख कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित कर भाजपा डॉ. रतनलाल जाट को शानदार जीत दिलाने का आह्वान किया। बूथ अध्यक्षों एवं शक्ति केंद्र संयोजकों को संबोधित करते डॉ. पूनियां ने कहा कि प्रदेश में भाजपा तीनों सीटों पर भारी मतों से विजयी होगी। प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, सांसद सीपी जोशी, सुखबीर सिंह जोनपुरिया, जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली, विधायक जालौर जोगेश्वर गर्ग, अविनाश गहलोत, प्रदेश मंत्री श्रवण बगड़ी, जिला प्रमुख बरजी बाई, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा उपस्थित रहे। डॉ. पूनियां ने रायपुर में नाथ योगी समाज की सभा को संबोधित किया। नाथ योगी समाज ने भाजपा को भरपूर समर्थन देने का निर्णय लिया। डॉ. पूनियां ने हमीरगढ़ पहुंचकर राव युगप्रदीप सिंह से मुलाकात की। राव युगप्रदीप सिंह ने 17 अप्रैल को उपचुनाव के लिए होने वाले मतदान में भाजपा को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा हम सभी को भाजपा के पक्ष में मतदान करना है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकास के नए आयाम स्थापित करते हुए विश्व में एक नई पहचान बना रहा है। इस दौरान सभाओं में डॉ. पूनियां ने कहा कि भाजपा ने जमीन तौर पर तैयारी पूरी कर ली है। पार्टी के सभी प्रमुख लोग चुनाव अभियान में जुटे हैं। तीनों सीटों पर भाजपा की शानदार जीत होगी। डॉ. पूनियां ने कहा कि कार्यकर्ताओं में पूरा उत्साह है, कांग्रेस पार्टी के सवा 2 साल के कुशासन में किसानों की कर्जमाफी, कानून व्यवस्था, बेरोजगारी ये बड़े मुद्दे तो हैं ही, इसके अलावा गांव का विकास ठप पड़ा है, इन मुद्दों को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनता में जो आक्रोश है वो पंचायतीराज चुनाव में भी दिखा, और विधानसभा उपचुनावों में भी मुखर है। डॉ. पूनियां ने कहा कि कोरोना का संक्रमण है, लेकिन राज्य सरकार के चिकित्सा मंत्री को राजस्थान की जनता की फिक्र नहीं है, कांग्रेस पार्टी कैसे जीते उस तिकड़म की फिक्र ज्यादा है। जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया की डॉ. पूनियां ने कहा कि सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मन बना लिया है। पार्टी के सभी समाजों के सभी वर्गों के सभी प्रमुख लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्याणकारी नीतियों को समर्थन करते हुए भाजपा को और मजबूत करने एवं जिताने का संकल्प लिया है। हिन्दुस्थान समाचार/मूलचन्द पेसवानी/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in