family-uproar-after-the-death-of-a-young-man-during-treatment-in-a-private-hospital
family-uproar-after-the-death-of-a-young-man-during-treatment-in-a-private-hospital

निजी अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत होने के बाद परिजनों ने किया हंगामा

जयपुर,19 फरवरी (हि.स.)। कालवाड़ थाना इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत होने के बाद हंगामा मच गया। परिजनों का आरोप था कि चिकित्सकों ने इलाज सही से नहीं किया और इलाज के नाम पर पहले ही हजारों रुपये ऐंठ लिए। बाद में हंगामा बढ़ा तो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। थानाधिकारी गुरू दत्त सैनी ने बताया कि मुकेश नाम के युवक को बीमार होने के बाद थाना इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि मामूली बीमारी में भी हजारों रुपये ले लिए और उसके बाद मुकेश को संभाला तक नहीं। लापरवाही के चलते गुरुवार देर रात उसकी मौत हो गई। जबकि तीस वर्षीय मुकेश को किसी तरह की कोई भी गंभीर बीमारी तक नहीं थी। फिलहाल किसी के खिलाफ किसी तरह का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। मृतक मुकेश का यहीं पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in