family-raised-after-24-hours-dead-body-of-laborer-died-due-to-current
family-raised-after-24-hours-dead-body-of-laborer-died-due-to-current

परिजनों ने 24 घंटे बाद उठाया करंट से मरे मजदूर का शव

बाड़मेर, 01 मार्च (हि.स.)। शहर की विष्णु कॉलोनी में रविवार को हाईटेशन लाइन की चपेट में आने से मरे मजदूर का शव सोमवार को 24 घंटों बाद मांगों पर सहमति बनने के बाद परिजनों ने उठा लिया। विष्णु कॉलोनी में एक निर्माणाधीन मकान की छत पर काम कर रहे मजदूर की रविवार को हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गई थी। इसके बाद परिजनों ने मृतक के शव को उठाने से इनकार कर दिया था। मामले में 24 घंटे बाद मांगों पर सहमति बनने के बाद परिजनों ने शव उठाया। परिजनों की रिपोर्ट पर बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बीते 24 घंटों से मृतक के परिजन आर्थिक मुआवजा और बिजली विभाग के लापरवाह कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए थे। उनकी मांगों पर सहमति बनने के बाद सोमवार को परिजनों ने शव उठा लिया। कमठा मजदूर यूनियन के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने बताया कि रविवार को एक निर्माणाधीन मकान में काम करने के दौरान हाईटेंशन बिजली की तारों की चपेट में आने से बैराज राम की मौत हो गई थी। परिजनों और ग्रामीणों की मांग थी कि परिवार को आर्थिक मुआवजा दिया जाए और बिजली विभाग के लापरवाही कार्यों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। मांगों पर सहमति बनने के बाद सोमवार को शव उठा लिया गया। सदर थाने के सब इंस्पेक्टर जाकिर अली ने बताया कि करंट लगने से मजदूर की मौत के मामले में परिजनों ने रिपोर्ट देकर बिजली विभाग के कार्मिकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in