exploding-conditions-in-bikaner-the-number-of-corona-infected-reached-beyond-four-hundred
exploding-conditions-in-bikaner-the-number-of-corona-infected-reached-beyond-four-hundred

विस्फोटक हालात बन रहे बीकानेर में, चार सौ के पार पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

बीकानेर, 17 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान में जयपुर, जोधपुर और उदयपुर के बाद अब बीकानेर में भी कोरोना के विस्फोटक हालात बनते दिख रहे हैं। जहां एक तरफ शुक्रवार को 300 कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हुए वहीं शनिवार को यह संख्या 400 के पार पहुंची है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुकुमार कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को कुल 1573 सैम्पल में से 403 कोरोना संक्रमित रोगी रिपोर्ट हुए हैं। संक्रमितों में बीकानेर के साथ-साथ चूरु के भी रोगी शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार पिछले शनिवार यानि दस अप्रैल को 113 कोरोना संक्रमित रोगी रिपोर्ट हुए थे और देखते ही देखते महज सात दिनों में चार गुना होकर चार सौ के पार पहुंच गयी है। उधर कलक्टर नमित मेहता ने शनिवार को पीबीएम अस्पताल के एमसीएच विंग की स्थिति का जायजा लिया। यहां भर्ती मरीज तथा चिकित्सकीय सुविधाओं के बारे में जाना। वार रूम, नियंत्रण कक्ष, डे केयर सेंटर, विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। दवाइयों और ऑक्सीजन की उपलब्धता के बारे में जाना। परिसर में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि यहां के वार्डों में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। इससे समूची स्थिति की निगरानी रखी जा सकेगी। उन्होंने कहा कि एमसीएच विंग में कोविड प्रोटोकॉल की शत.प्रतिशत अनुपालना सुनिश्चित की जाए। प्रवेश द्वार पर पूर्ण सख्ती बरतें तथा कोई भी बेवजह यहां प्रवेश नहीं करे। वार्डों में कार्यरत चिकित्सक, नर्सिंग कर्मी तथा सफाई कर्मी भी कोविड प्रोटोकॉल की पालना करें। बाहरी राज्यों से आने वाली रेलयात्रियों की प्रोपर स्क्रीनिंग के निर्देश कलेक्टर मेहता ने बाहरी राज्यों से आने वाली रेलयात्रियों की प्रोपर स्क्रीनिंग के निर्देश दिए तथा कहा कि आवश्यकता पडऩे पर पुलिस और रेलवे पुलिस की मदद ली जाए। जांच की रिपोर्ट में अनावश्यक विलंब नहीं हो। चिकित्सा संस्थानों में वैक्सीनेशन और सैम्पलिंग की अलग.अलग व्यवस्था करने के निर्देश दिए। ऑक्सीजन की उपलब्धता, आवश्यकता और खपत की समीक्षा की तथा मरीजों की बढ़ती संख्या के अनुसार आवश्यकता का आकलन करने को कहा। उन्होंने कहा कि विवाह समारोहों में कोविड गाइडलाइन की अवहेलना नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाए। सभी वैवाहिक समारोहों का निरीक्षण किया जाएगा तथा ढिलाई पाए जाने पर सख्त कार्यवाही होगी। उन्होंने जाइंट एनफोर्समेंट टीमों द्वारा की जाने वाली कार्यवाही की समीक्षा की। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in