excitement-seen-in-vaccination
excitement-seen-in-vaccination

वैक्सीनेशन में नजर आ रहा उत्साह

जोधपुर, 06 मई (हि.स.)। चिकित्सा विभाग द्वारा 18 से 44 वर्ष के नागरिकों का वैक्सीनेशन करने के लिए सरकार के निर्देशानुसार अब धीरे-धीरे सेशन साइट्स को बढ़ाया जा रहा है। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर कौशल दवे ने बताया कि वैक्सीनशन अभियान के तहत गुरुवार को जोधपुर के शहरी क्षेत्र व ग्राम पंचायत स्तर पर 56 कोविड वैक्सीनेशन सेंटरों पर हजारों लाभार्थियों का कोविड टीकाकरण हुआ। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष के नागरिकों का वैक्सीनेशन करने के लिए धीरे-धीरे सेशन साइट्स को बढ़ाया जा रहा है। इसी के चलते गुरुवार को जिला मुख्यालय के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के सेंटरों पर टीकाकरण किया गया। इसमें बिलाड़ा ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाड़ा व पीपाड़, एम्स जोधपुर (बी ब्लॉक), मथुरादास माथुर अस्पताल, डिगाडी सैटेलाइट अस्पताल, उम्मेद अस्पताल, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेजीडेंसी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चांदना भाकर, कलाल कॉलोनी, लक्ष्मी नगर, महामंदिर, मसूरिया, जूनी मंडी, नवचौकिया, सूरसागर, उदयमंदिर, भदवासिया सिटी डिस्पेंसरी आदि में 18 से 44 वर्ष के लाभार्थियों का वैक्सीनशन किया गया। वही 45 वर्ष अधिक आयु वर्ग वाले लाभार्थियों का जोधपुर शहरी क्षेत्र के एम्स जोधपुर, चौपासनी सैटेलाइट, मथुरादास माथुर व महात्मा गांधी अस्पताल, प्रतापनगर सैटेलाइट, मंडोर सैटेलाइट, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बागर चौक, बीजेएस, मदेरणा कॉलोनी, राजीव गांधी कच्ची बस्ती के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के बालेसर ब्लॉक के सीएचसी बालेसर, चामू, केतू कला, बिलाड़ा ब्लॉक के सीएचसी बिलाड़ा, सीएचसी पीपाड़ आदि मे वैक्सीनशन किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in