excise-police-arrested-30-lakh-illegal-liquor-one-arrested
excise-police-arrested-30-lakh-illegal-liquor-one-arrested

आबकारी पुलिस ने 30 लाख की अवैध शराब पकड़ी, एक गिरफ्तार

सीकर , 31 जनवरी (हि.स.)। जिला आबकारी पुलिस ने रविवार को तीस लाख रूपए कीमत की अवैध शराब से लदे ट्रक को जब्त किया। आबकारी निरीक्षक आशुतोष बगडि़या ने बताया कि दादिया टोल नाके पर की गई नाकाबंदी में ट्रक को जब्त कर ट्रक चालक बाड़मेर निवासी देवाराम को गिरफ्तार किया गया। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आबकारी पुलिस की ओर से हरियाणा सीमा की ओर से जिले को आने वाले दो रास्तों पर रविवार सुबह छह बजे से नाकाबंदी की गई। दादिया टोल नाके पर ट्रक को रूकवाने पर चालक ने गद्दे भरे होने की बात कह कर बिल्टी दिखाई। आबकारी दल की ओर से गद्दों को चीर कर देखने पर हरियाणा निर्मित अवैध शराब के कार्टून पाए गए। आबकारी पुलिस की कार्रवाई देख कर ट्रक के पीछे आ रही कार में सवार शराब तस्कर कार को वापस मोड़ कर फरार हो गए। आबकारी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार / पवन/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in