निकाय चुनावों के मद्देनजर 6 आईएएस के तबादलों पर निर्वाचन आयोग की रोक
निकाय चुनावों के मद्देनजर 6 आईएएस के तबादलों पर निर्वाचन आयोग की रोक

निकाय चुनावों के मद्देनजर 6 आईएएस के तबादलों पर निर्वाचन आयोग की रोक

जयपुर, 03 जुलाई (हि.स.)। राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को 6 आईएएस अधिकारियों के तबादलों पर रोक लगा दी है। ये रोक प्रदेश के 129 नगर निकायों में प्रस्तावित चुनावों के मद्देनजर लगाई गई हैं। कार्मिक विभाग ने गुरुवार देर रात 103 आईएएस की तबादला सूची जारी की थी। प्रदेश के 129 निकायों में चुनाव के लिए तैयारियां चल रही है। इसके तहत अभी मतदाता सूचियों का काम चल रहा है। जिन छह आईएएस के तबादलों पर रोक लगाई गई हैं, वे चुनाव संबंधी कामकाज में व्यस्त है। ऐसे में उनके तबादलों का आदेश निर्वाचन आयोग की बिना अनुमति जारी किया गया था। राज्य निर्वाचन आयोग ने जिन 6 आईएएस के तबादलों पर रोक लगाई हैं, उनमें भीलवाड़ा की उपखंड अधिकारी टीना डाबी, भीलवाड़ा जिले की बदनोर उपखंड के उपखंड अधिकारी अतहर आमिर उल शफी खान, झुंझुनूं जिले के मलसीसर में उपखंड अधिकारी अमित यादव, अजमेर उपखंड अधिकारी अर्तिका शुक्ला, चूरू जिले के रतनगढ़ उपखंड अधिकारी गौरव सैनी और बीकानेर उत्तर की उपखंड अधिकारी रिया केजरीवाल शामिल है। इनके तबादलों के बाद आयोग ने कार्यग्रहण व कार्यमुक्ति पर 20 जुलाई तक रोक लगाई हैं। छहों अधिकारी अभी भीलवाड़ा, आसींद, मंडावा, अजमेर, रतनगढ़ तथा देशनोक में पदस्थापित हैं और इन स्थानों पर आगामी दिनों में निकाय चुनाव प्रस्तावित है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्यामसिंह राजपुरोहित का कहना है कि 20 जुलाई तक इन स्थानों पर निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन होना है, तब तक उक्त छहों अधिकारी न तो कार्यमुक्त किए जा सकेंगे और न ही कार्यग्रहण कर सकेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले राज्य निर्वाचन आयोग ने 23 आरएएस अधिकारियों के तबादलों पर रोक लगा दी थी। ये फेरबदल उन 129 शहरी निकायों में हुए थे जहां अगस्त में चुनाव प्रस्तावित हैं और अभी वहां मतदाता सूची तैयार करने और प्रकाशन करने का काम जारी है। राज्य सरकार को भेजे पत्र में आयोग ने नाराजगी दिखाते हुए कहा है कि एसडीओ, तहसीलदार, नायब तहसीलदार की सूची बनाने में अहम भूमिका होती है, लेकिन 144 आरएएस की तबादला सूची में 23 ऐसे अधिकारियों के तबादले कर दिए गए, जो मतदाता सूची कार्य से जुड़े हैं। ऐसे में उनके तबादलों और रिलीविंग पर भी रोक लगा दी गई थी। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in