eight-roadways-depots-declared-as-39zonal-depots-of-the-month39
eight-roadways-depots-declared-as-39zonal-depots-of-the-month39

रोडवेज के आठ डिपो को ‘जोनल डिपो ऑफ द मंथ ‘ घोषित

जयपुर, 26 मार्च (हि.स.)। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम प्रबन्धन द्वारा फरवरी, 2021 में प्रतिबस प्रतिदिन जोन में सर्वाधिक राजस्व अर्जित करने वाले आठ डिपो को ‘जोनल डिपो ऑफ द मंथ ‘घोषित किया गया है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह ने बताया कि रोडवेज के राजस्व में वृद्धि करने के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से माह फरवरी, 2021 में प्रतिबस प्रतिदिन जोन में सर्वाधिक राजस्व अर्जित करने वाले आठ डिपो भीलवाडा, मत्स्यनगर, बीकानेर, जयपुर, बाडमेर, कोटा, झुन्झूनू एवं उदयपुर को जोनल डिपो ऑफ द मंथ घोषित किया गया है। सिंह ने बताया कि फरवरी, 2021 में अजमेर जोन में ब्यावर डिपो 14798 रुपये, भरतपुर जोन में मत्स्यनगर डिपो 15678 , बीकानेर जोन में बीकानेर डिपो 15348 , जयपुर जोन मे जयपुर डिपो 17714 , जोधपुर जोन में बाडमेर डिपो 15574 , कोटा जोन मे कोटा डिपो 13419 , सीकर जोन में झुन्झूनू डिपो 14607, उदयपुर जोन में उदयपुर डिपो द्वारा 15865 रुपये प्रतिबस प्रतिदिन सर्वाधिक राजस्व अर्जित किया गया है। यहांं यह उल्लेखनीय है कि अधिकतम आय अर्जित करने के उद्देश्य से प्रतिबस प्रतिदिन अधिकतम आय प्राप्त करने पर प्रत्येक जोन में एक-एक आगार का चयन कर जोनल डिपो ऑफ द मंथ तथा आगार का सबसे अधिक बार जोनल ऑफ द मंथ चयन होने पर जोनल ऑफ द ईयर घोषित किया जावेगा। इस योजना में डिपो ऑफ द ईयर के मुख्य प्रबन्धक एवं अन्य प्रबन्धको तथा मुख्य प्रबन्धक द्वारा नामित 12 कर्मचारियों को रोडवेज स्थापना दिवस 01 अक्टूबर के अवसर पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किये जायेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in