efforts-to-make-girls-self-reliant-are-commendable-beniwal
efforts-to-make-girls-self-reliant-are-commendable-beniwal

बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास सराहनीय : बेनीवाल

जयपुर, 23 फरवरी (हि. स.)। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने कहा कि आंचल बालिका गृह में आवासित बालिकाओं को आत्मनिर्भर व आत्मविश्वासी बनाने के लिए संस्था द्वारा बालिकाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने की पहल सराहनीय है। इससे बालिकाओं में कौशल विकास होगा एवं वह बालिका गृह से निकलने के बाद भी जिम्मेदार व आत्मनिर्भर रह सकेंगी। बेनीवाल मंगलवार को आंचल बालिका गृह में लगाई गई मसाले पीसने की मशीन के उद्घाटन समारोह में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि बालिकाओं के आत्मनिर्भर बनने से वह अपनी जिन्दगी के फैसले स्वयं ले सकेगी तथा उसे अपनी मूल आवश्यकताओं के लिए उन्हे किसी अन्य पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। इस दौरान बेनीवाल ने गृह का निरीक्षण किया व आवासित बालिकाओं से संवाद कर उन्हें दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही बालिकाओं को बाल अधिकारों की जानकारी देकर मुसीबत में सम्पर्क करने के लिए चाइल्ड हेल्प लाइन, बाल कल्याण समिति, बाल संरक्षण आयोग इत्यादि के संबंध में जानकारी दी। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in