effect-of-heat-between-light-clouds
effect-of-heat-between-light-clouds

हल्के बादलों के बीच गर्मी का असर

जोधपुर, 08 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिमी राजस्थान में मौसम बदलाव का सिलसिला जारी है। तीन दिन में मौसम के अलग अलग रंग देखने को मिले है। अंधड़, बारिश और धूल भरी हवाओं के बीच भीषण गर्मी का आभास भी बना हुआ है। गुरूवार को जोधपुर और इसके आस पास हल्के बादलों को जमावड़ा बना रहा। गुरूवार को दिन में गर्मी का अहसास बादलों की वजह से कम हुआ। हालांकि मौसम विभाग ने आगामी दो तीन दिनों में फिर से लू और गर्म हवाओं का जोर बनने की चेतावनी जारी की है। शहर में आज सुबह से ही हल्के बादलों की आवाजाही रही। दिन में हालांकि तपन बनी रही। पारा गिरकर 36 डिग्री तक आया है, जिससे गर्मी का अहसास कम हो पाया। मारवाड़ के कुछ हिस्सों में अंधड़ और बारिश होने से पारे में गिरावट आई है। जोधपुर शहर में आज दिन का तापमान 36-37 डिग्री तक बना रहा। गर्मी कम महसूस हुई। हवा की गति भी सामान्य रही। मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में बदलाव आया है। आगामी एक दो दिन तक मौसम इसी प्रकार बना रह सकता है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों फलोदी, ओसियां, बालेसर एवं आसपास के गांवों में धूल भरी हवाओं से रात को ही परेशानी बढ़ा दी थी। आगामी दो तीन दिन में फिर से गर्मी का असर बढऩे के आसार मौसम विभाग ने जताए है। प्रदेश के मौसम में बदलाव चक्रवात की वजह से हो रहा है। प्रदेश में जमीन से ऊपर कम दवाब का क्षेत्र बन गया है। जिसके कारण नीचे की हवा हल्की होकर ऊपर बने खाली स्थान को भर रही है। इस कारण कंडक्टिव एक्टिविटी यानी अचानक बादल छाना, धूलभरी आंधी आना, गरज-चमक और बूंदाबांदी हो रही हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in