E-auction of premium properties of Jaipur, Kota, Bikaner and Dausa from 19 January
E-auction of premium properties of Jaipur, Kota, Bikaner and Dausa from 19 January

जयपुर, कोटा, बीकानेर और दौसा की प्रीमियम सम्पत्तियों का ई-ऑक्शन 19 जनवरी से

जयपुर, 18 जनवरी(हि.स.)। राजस्थान आवासन मण्डल की जयपुर, कोटा, बीकानेर और दौसा की कुल 50 आवासीय-व्यावसायिक प्रीमियम सम्पत्तियों को 19 जनवरी से 22 जनवरी, 2021 तक ई-ऑक्शन के माध्यम से बेचा जाएगा। इनमें जयपुर की 32, कोटा की 5, दौसा की 2 और बीकानेर की 11 प्रीमियम सम्पत्तियों का ई-ऑक्शन आयोजित किया जाएगा। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि इन प्रीमियम सम्पत्तियों के ई-ऑक्शन में भाग लेने की प्रक्रिया को बहुत आसान बनाया गया है। कोई भी आमजन घर बैठे या ई-मित्र पर जाकर पंजीकरण करवाकर और निर्धारित अमानत राशि का भुगतान करके ई-ऑक्शन में भाग ले सकता है। ई-ऑक्शन में अधिक से अधिक लोग भाग ले सकें, इसके लिये अमानत राशि को 5 प्रतिशत के स्थान पर 2 प्रतिशत किया गया है। इसके साथ ही भुगतान शर्तो में भी भारी छूट प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि जयपुर की मानसरोवर योजना में 14 व्यावसायिक और 1 आवासीय भूखण्डों का ई-ऑक्शन किया जा रहा है। इसी तरह प्रताप नगर योजना में 10 आवासीय और 7 व्यावसायिक भूखण्डों का ई-ऑक्शन किया जा रहा है। नीलामी में भाग लेने के लिये राजस्थान आवासन मण्डल की वेबसाईट विजिट करें। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in