dusty-winds-throughout-the-day-also-cloudy-camp
dusty-winds-throughout-the-day-also-cloudy-camp

दिनभर धूल भरी हवाएं, बादलों का भी डेरा

जोधपुर, 05 अप्रैल (हि.स.)। मारवाड़ में सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ के असर से फिर मौसम बदला नजर आया। आसमां में हल्के बादलों के छाने के साथ दिनभर धूल भर हवाएं चलती रही। मगर तापमान स्थिर 40 डिग्री तक बना रहा। शाम को हालांकि मौसम में कुछ ठंडक बनी। दिनभर तेज धूप से आमजन बेचैन नजर आया। सोमवार से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है जिसके कारण अगले तीन दिनों तक मौसम में बदलाव रहेगा। इसी के साथ पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में तेज धूल भरी हवाएं चल रही। कुछ स्थानों पर आंधी भी आई है। मंगलवार को इसकी तीव्रता में इजाफा होगा। 24 घंटे बाद मेघगर्जना व बादलों की आवाजाही के साथ कुछ स्थानों पर छींटे भी गिर सकते हैं। बादलों की बन सकती है आवाजाही: मंगलवार से हवाओं की गति 20 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। बुधवार को भी बादलों की हल्की आवाजाही का पूर्वानुमान है। गुरुवार से आसमान साफ होने के साथ तापमान भी 40 डिग्री से नीचे आ जाएगा। मौसम विभाग ने बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, जालौर, नागौर जिलों में कहीं-कहीं पर गर्म हवाएं चलने की चेतावनी दी है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in