dungar-college-bikaner-gets-a-grade-for-the-third-time-in-a-row-by-ugc-nac
dungar-college-bikaner-gets-a-grade-for-the-third-time-in-a-row-by-ugc-nac

बीकानेर के डूंगर कॉलेज को यूजीसी नैक द्वारा लगातार तीसरी बार ए ग्रेड

बीकानेर, 01 अप्रैल (हि.स.)। बीकानेर सम्भाग मुख्यालय के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय को यूजीसी नैक द्वारा लगातार तीसरी बार ए ग्रेड से नवाजा गया है। प्राचार्य डॉ. जी.पी सिंह ने बताया कि 15 व 16 मार्च को यूजीसी की राष्ट्रीय स्तर की टीम ने महाविद्यालय का विस्तृत निरीक्षण किया था। शिक्षण, शोध एवं खेलकूद सहित विभिन्न क्षेत्रों में महाविद्यालय का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा था जिसके परिणामत: ही डूंगर महाविद्यालस को यह गौरव प्राप्त हुआ है। लगातार तीसरी बार ए ग्रेड प्राप्त करने वाला यह प्रदेश का एकमात्र महाविद्यालय है। डॉ सिंह ने कहा कि उपलब्धि पर आयुक्तालय के आला अधिकारियों समेत प्रदेश भर से डूंगर महाविद्यालय को बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं। सहायक निदेशक डॉ राकेश हर्ष ने बताया कि इस निरीक्षण में डूंगर कॉलेज को 3.06 सीजीपीए प्राप्त हुआ है जो कि पिछले दो निरीक्षण से कहीं अधिक है। यह महाविद्यालय के प्रत्येक कार्मिक के सामूहिक मेहनत का ही परिणाम है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in