सख्ती के चलते घरों पर ही मनानी होगी ईद
झुंझुनू, 13 मई(हि.स.)। कोरोना महामारी के कारण इस बार ईद का पर्व घरों पर रहकर ही मनानी होगी। इस संबंध में गुरुवार को जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे कल ईद के पर्व पर नमाज के लिए ईदगाह या मस्जिदों में नहीं जाए, घर पर ही नमाज अदा करेंऔर एक दूसरे के गले नहीं मिलें। ताकि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके। वे कलेक्ट्रेट सभागार में मुस्लिम धर्मगुरूओं की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। जिला कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन की पालना ही कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय है। इसलिए सरकार की गाइड लाईन की पालना करें, अपने घरों से बेवजह बाहर नहीं जावें। मास्क और सेनेटाईजर का उपयोग नियमित करें। जिला कलक्टर ने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की है कि वे अपने समाज विशेष इलाकों में कोरोना गाईड लाईन के संबंध में जागरूकता अभियान चलाए। जिला कलक्टर ने कहा कि जागरूकता के साथ-साथ अब जिला प्रशासन एवं पुलिस सख्त कार्रवाई भी कर रहा है इसलिए अपने घरों में रहे और सुरक्षित रहें। बिना वजह घरों से बाहर निकलने वालों को संस्थागत क्वारेंटाईन किया जा रहा है। बैठक में धर्म गुरूओं द्वारा ईद के पर्व पर सख्ती के विशेष इंतजाम करने, मस्जिदों के माईक सिस्टम के माध्यम से नमाज तथा कोरोना गाईड लाईन का प्रचार-प्रसार करने, जिले में पुलिस गश्त को और प्रभावी करने, बेवजह घरों से बाहर निकले पर सख्त कार्रवाई करने, विशेषकर युवाओं को इसके लिए जागरूक करने, टोका-टोकी अभियान चलाने, मंदिर एवं मस्जिदों में कम से कम लोगों को प्रवेश देने के सुझाव दिए गए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने कहा कि स्वयं को सरकार की गाईड लाईन की पालना करनी है, अगर दूसरा व्यक्ति गाईड लाईन का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी, परन्तु आपको उसका अनुसरण नहीं करना है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिलेभर में उपखण्ड स्तर पर भी बैठक का आयोजन किया गया और ईद पर्व पर सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन की शत-प्रतिशत पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में शहर काजी सफीउल्लाह सिद्दीकी, गद्दीनशीन एजाज नबी, मरकज के ईमाम मौलाना लियाकत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार, सीटी सीओ लोकेन्द्र दादरवाल, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. अनीस, इम्तियाज भाटी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार / रमेश सर्राफ / ईश्वर