due-to-rising-prices-of-lpg-cylinder-effigy-of-modi39s-body-was-removed-by-rajasthan-youth-congress
due-to-rising-prices-of-lpg-cylinder-effigy-of-modi39s-body-was-removed-by-rajasthan-youth-congress

रसोई गैस सिलेंडर के बढते दामों के चलते राजस्थान युवा कांग्रेस की ओर से मोदी की शव यात्रा निकाल किया पुतला दहन

जयपुर,15 फरवरी (हि.स.)। एक तिमाही में पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों के बीच रसोई गैस सिलेंडर के दामों में भी बड़ा इजाफा हुआ है, एक तिमाही में रसोई गैस सिलेंडर 175 रुपये महंगी हो चुकी है। जिसके चलते सोमवार को राजस्थान युवा कांग्रेस की ओर से युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेश कार्यालय से कलेक्ट्रेट सर्किल तक मोदी की शव यात्रा निकाली गई और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। राजस्थान युवा कांग्रेस (कार्यालय प्रभारी ) संजीता सिहाग ने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में फिर से बढ़ोतरी की गई। बीते नौ दिनों में यह दूसरी बार हुआ है। दामों में बढ़ोतरी का असर यह हुआ कि अब घरेलू गैस सिलेंडर जो 723 रुपए का आता था, वह अब 50 रुपए महंगा होकर 773 रुपए में मिलेगा। क्रेद सरकार को जल्द गैस के बढ़े दामों को वापस लेना चाहिए। देश में जिस प्रकार से पेट्रोलियम ईंधन के दाम प्रतिदिन बढ़ाए जा रहे हैं इससे प्रतीत होता है कि केंद्र सरकार पेट्रोल के दामों के शतक की ओर अग्रसर है जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। केंद्र सरकार पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ाकर जनता को लूट रही है। केंद्र की गलत नीतियों के कारण आज देश में महंगाई की मार से लोग परेशान हैं, विकास के नाम पर मोदी सरकार जनता को महंगाई के बोझ तले दबा रही है। भाजपा सरकार में लगातार बढ़ रही महंगाई से आम आदमी का जीवन दूभर हो गया है। जिसके चलते सोमवार को युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेश कार्यालय से कलेक्ट्रेट सर्किल तक मोदी की शव यात्रा निकाली गई और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें उपाध्यक्ष राकेश मीणा, सत्यवीर आलोरिया, यशवीर शूरा, जिलाध्यक्ष सुनील सिंघानिया, राकेश सैनी, जावेद कुरैशी, टीपू सुलतान, राजू यादव, चंद्रवीर सिंह, छगन लाल, सचिन, दीपक, बिजेंद्र सैनी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in