due-to-corona-this-time-peepali-will-not-fill-the-mahakumbh-of-tribals-on-poonam
due-to-corona-this-time-peepali-will-not-fill-the-mahakumbh-of-tribals-on-poonam

कोरोना के कारण इस बार पीपली पूनम पर नहीं भरेगा आदिवासियों का महाकुंभ

सिरोही, 24 मई (हि.स.)। पर्यटन स्थल माउंट आबू में हर वर्ष पीपली पूनम पर भरने वाला आदिवासियों का महाकुंभ इस बार कोरोना वायरस की रोकथाम को लगे लॉकडाउन के नियमों की अनुपालना में नहीं भरेगा। आदिवासी गरासिया समुदाय ने तय किया है कि समाज, प्रदेश व राष्ट्र की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गढ़ आबू का आगामी बुधवार को पीपली पूनम मेला नहीं भरेगा। आदिवासी मेले में संपन्न किए जाने वाले धार्मिक कार्यक्रम लोग बिल्कुल ही सादे तौर पर अपने-अपने घरों में ही संपादित करेंगे। ज्ञातव्य है कि पीपली पूनम मेले के लिए गरासिया समाज के लोग पूर्व में महीने भर पहले से ही तैयारियां कर लेते थे, लेकिन इस बार कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए समाज के लोगों ने पहले से ही मेला नहीं भरने का मानस बना दिया था। इस वजह से उन्होंने मेले की कोई पूर्व तैयारियां नहीं की। जानकारों की मानें तो इस बार होने वाला मेला पहली बार स्थगित नहीं किया जा रहा है। शताब्दी पूर्व कई बार क्षेत्र में फैली महामारी के दौरान संक्रमित व्याधियों से बचाव को लेकर गरासिया समाज के पूर्वजों की ओर से भी मेला नहीं भरने का निर्णय लिया जाता रहा है। इसे देखते हुए गत वर्ष भी मेला स्थगित किया गया था। मेले में शरीक होने वाले आदिवासी अंचलों से आने वाले मेलार्थी आदिवासी परंपराओं के अनुरुप नक्की झील में स्नान कर साल भर में दिवंगत परिजनों की आत्मा की शांति के लिए पितृ तर्पण करने की परंपरागत रस्म अदा होती है। कोरोना वायरस के चलते पितृ तर्पण की रस्म नक्की झील में नहीं होगी। यहां कई जोड़े परिणय सूत्र में बंधने के लिए पारंपरिक वेशभूषा में सजधज कर आने वाले कई गरासिया युवक-युवतियां परंपरानुसार अपने जीवन साथी का मेले में चुनाव कर भाग जाते थे। जाते-जाते युवती अपने पिता के घर इसकी खबर करवाने से नहीं चूकती थी। इसी सूचना पर सामाजिक पंचायत बैठती थी। युवक के परिवार से वसूले जाने वाला दापा (जुर्माना) की राशि तय होने पर शादी पर मंजूरी की मुहर मार ली जाती थी। पिण्डवाडा-आबू विधायक समाराम गरासिया ने बताया कि कोरोना संकट की वजह से लगे लॉकडाउन के नियमों की पालना जरूरी है। इसमें समाज का भी हित है। माउंट के पुलिस उप अधीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण महामारी रोकथाम के लिए लगे लॉकडाउन के अंतर्गत धारा 144 लागू है। इसकी जनहित में नागरिकों को पालना करना अनिवार्य है। इसके चलते नियमानुसार समाज के प्रमुख लोगों से संपर्क कर समझाइश की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in