Dry run for vaccine at four places in the most remote district of the state
Dry run for vaccine at four places in the most remote district of the state

प्रदेश के सबसे दूरुस्थ जिले में चार जगह वेक्सीन के लिए हुआ ड्राई रन

बांसवाड़ा, 02 जनवरी ( हि.स.)। प्रदेश के सबसे दूरस्थ जिले बांसवाड़ा में चिकित्सा विभाग की ओर से चार जगहों पर शनिवार को कोरोना वेक्सीन के लिए ड्राई रन हुआ। सभी व्यवस्थाओं को जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बारीकी से देखा और विशेष निर्देश भी दिए। इससे पूर्व जिले में दो जगह पर वेक्सीन का ड्राइ रन के लिए निर्णय लिया गया था। लेकिन, देररात को कलेक्टर सिंह के निर्देश के बाद दो अन्य जगहों को भी वेक्सीन के ड्राइरन के लिए तैयार किया गया। इसके बाद शनिवार को चार जगहों पर वेक्सीन के लिए डेमो हुआ। आरसीएचओओ एवं टीकाकरण के नोडल अधिकारी डॉ. नरेंद्र कोहली ने बताया कि शहर में एएनएम प्रशिक्षण केंद्र, अरबन पीएचसी आंबावाड़ी एवं ग्रामीण क्षेत्र में गागड़तलाई एवं वजवाना अस्पताल का चयन किया गया था। जहां पर कोविड की रोकथाम के लिए टीकाकरण से पहले ड्राइ रन किया गया। डॉ. कोहली ने बताया कि कलेक्टर अंकित कुमार सिंह एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर ने सबसे पहले एएनएम ट्रेनिंग सेंटर, आंबावावड़ी और वजवाना में निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने ड्राइ रन की पूरी प्रक्रिया को देखा। एएनएम प्रशिक्षण सेंटर पर जिला कलेक्टर स्वयं ने मोबाइल से वेक्सीन के लाभार्थियों की ऑनलाइन एंट्री की। पूरी तरह से आश्वस्त होने के बाद ही उन्होंने आगे की प्रक्रिया को देखा। वेक्सीन लगाने के लिए आने वाले लाभार्थी की पांच स्टेप वेक्सीन लगवाने के लिए आने वाले लाभार्थी को पांच स्टेप से गुजरना होगा। सबसे पहले लाभार्थी का वेक्सीन केंद्र में प्रवेश के समय गार्ड की ओर से आईडी कार्ड चेक किया जाएगा। वह पहले से ही निकली सूची में नाम का मिलान करेगा। इसके बाद लाभार्थी वेटिंग रूम में इंतजार करेगा। वेटिंग रूम से नंबर आने के बाद जांचकर्ता के पास लाभार्थी अपना परिचय पत्र दिखाएगा। जहां से वेरिफिकेशन अधिकारी मोबाइल से ही ऑनलाइन डाटा अपडेट करेगा। इसके पश्चात लाभार्थी वेक्सीन कक्ष में जाएगा। जहां वेक्सीन लगने के बाद उसे निगरानी कक्ष में तीस मीनट तक रखा जाएगा। हर स्टेप पर अलग-अलग अधिकारी मॉनिटरिंग करेंगे। यहीं प्रक्रिया शनिवार को मॉडल केंद्रों पर अपनाई गई। साइन बोर्ड और आईईसी से वेक्सीन रूम का रूप निखरा वेक्सीन के लिए आने वाले लाभार्थियों का कोई दिक्कत न हो इसलिए जगह-जगह डेमो के दौरान भी साइन बोर्ड लगाए गए थे। वहीं निगरानी कक्ष और वेटिंग क्षेत्र में कोरोना जागरूकता के लिए आईईसी भी लगाई गई थी। जिससे पूरा वेक्सीन केंद्र का रूप संदेशपरक दिख रहा था। वेक्सीन के डेमो केंद्रों पर जमीन पर भी ऐरो निशान बनाए गए थे। ताकी कम पढ़े लिखे को भी समझ में आ सके की उसे कहां जाना है। वजवाना में बीसीएमओ डॉ. दीपिका रोत के निर्देशन में एनसीसी कैडेट ने ड्राइरन के दौरान भी सेवाएं दी। हिन्दुस्थान समाचार/सुुुभाष/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in