डॉ. अंबेडकर अवार्ड के लिए आवेदन मांगे
डॉ. अंबेडकर अवार्ड के लिए आवेदन मांगे

डॉ. अंबेडकर अवार्ड के लिए आवेदन मांगे

जोधपुर, 14 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय दलित महासंघ इंडिया के तत्वावधान में होने वाले भारत रत्न डॉ. अम्बेडकर अवार्ड 2020 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक विक्रम जटिया ने बताया कि भारत के संविधान निर्माता डॉ बीआर अम्बेडकर की जयंती पर हर वर्ष जोधपुर में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय उत्कृष्ट सेवा देने वाले लोगों सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष डॉ. अम्बेडकर अवार्ड में उन लोगों का चयन किया जाएगा जिन्होंने कोरोना वैश्विक महामारी कोरोनाकाल में उत्कर्ष सराहनीय सेवाएं दी है। पांचवें राज्य स्तरीय भारत रत्न डॉ अम्बेडकर पुरस्कार चिकित्साकर्मियों, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मियों, पत्रकार एव विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को प्रदान किया जाएगा। डॉ अम्बेडकर पुरस्कार के लिए आवेदन पत्र जय भीम सदन मन्दिर वाला बास भदवासिया जमा करवा सकते है। इसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in