doubling-of-213-km-railway-section-from-phulera-to-rewari
doubling-of-213-km-railway-section-from-phulera-to-rewari

फुलेरा से रेवाडी तक के 213 किलोमीटर रेल खण्ड मार्ग का हो दोहरीकरणः.सांसद भागीरथ चौधरी

अजमेर, 18 मार्च(हि.स.)। अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने लोकसभा बजट सत्र 2021-22 के दौरान अविलम्बनीय लोक महत्व के बिंदु पर चर्चा करते हुए फुलेरा जंक्शन से रेवाड़ी जंक्शन तक के 213 किलोमीटर रेलखण्ड मार्ग का दोहरीकरण कार्य वित्तीय वर्ष 2021- 22 की विभागीय कार्य योजनाओं में स्वीकृत कराने की मांग की है। उन्होंने सदन को बताया की उत्तर पश्चिमी रेल्वे के जयपुर मण्डल में अहमदाबाद .अजमेर . जयपुर रेलमार्ग पर स्थित फुलेरा रेल्वे स्टेशन राजस्थान का सबसे बडा एवं पुराना रेल्वे जंक्शन है, जिससे जयपुर को अजमेर और अहमदाबाद के साथ साथ फुलेरा . मेडता रेल लाइन से जोडते हुए जोधपुर भी जुड़ता है। वर्तमान में यहां 10 ट्रेक स्थापित है जिसमें से 5 प्लेटफॉर्मो का इस्तेमाल नियमित रूप से हो रहा है। वर्तमान में फुलेरा से रेवाडी रेलखण्ड मार्ग की दूरी लगभग 213 किमी है जिस पर विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। लेकिन अब इसके दोहरीकरण की महती आवश्यकता वर्तमान परिप्रेक्ष्य में अति महत्वपूर्ण है। वर्तमान में उक्त रेलखण्ड मार्ग से मध्य राजस्थान का उत्तरी राजस्थान के शेखावटी क्षेत्र के सीकर, झूंझुनू, चुरू एवं नागौर जिले का सीधा जुडाव होने के साथ.साथ देशभर की धार्मिक आस्था का केन्द्र रिंगस खाटू श्याम जी, सालासर के बालाजी धाम और शाकम्भरी माताजी भी जुड़ा हुआ है। यदि इस फुलेरा से रेवाडी रेलखण्ड मार्ग का दोहरीकरण कार्य आगामी बजट वर्ष 2021.22 के रेल बजट प्रावधानों में स्वीकृत कर दिया जाता है तो देश भर के सैनिक भाईयों, विद्यार्थियों एवं व्यापारियों को हरियाणा एवं दिल्ली से ज्यादा सम्पर्कता मिलेगी तो दूसरी और वर्तमान में जयपुर अलवर, रेवाडी रेलखण्ड मार्ग पर चलने वाला रेल यातायात भार भी कम हो जाएगा एवं भविष्य में व्यावसायिक एवं औद्योगिक गतिविधियों के बढ़ने से अतिरिक्त नवीन रेल मालगोडि़यों के संचालन का मार्ग भी प्रशस्त होगा। अजमेर रेलवे स्टेशन से दिल्ली तक के इस रेलमार्ग पर भविष्य में नयी रेलगाडियों के संचालन को बढ़ावा मिलेगा। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in