divisional-commissioner-took-review-meeting-of-development-project
divisional-commissioner-took-review-meeting-of-development-project

संभागीय आयुक्त ने ली विकास परियोजना की समीक्षा बैठक

जोधपुर, 27 फरवरी (हि.स.)। शहर की महत्वपूर्ण विकास परियोजना की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें राजस्थान सरकार की बजट घोषणाओं को लेकर विकास परियोजना पर चर्चा की गई। बैठक में कायलाना वॉटर स्पोर्ट्स सिद्धनाथ रोड पर, गौशाला मैदान विकास कार्य, पॉलिटेक्निक कॉलेज में ऑडिटोरियम, सारण नगर से बनाड़ तक 100 फीट रोड निर्माण, एजुकेशन पार्क, हेरिटेज विकास कार्य, गंगलाव तालाब का पुनर्निर्माण व मरम्मत, बाईजी का तालाब का पुनर्निर्माण का मरम्मत कार्य, जालोरी गेट से सोजती गेट होते हुए पावटा चौराहा तक वैकल्पिक सडक़, घोड़ा घाटी से मेहरानगढ़ दुर्ग तक रोड का निर्माण कार्य, जोजरी नदी में साल भर पानी की उपलब्धता एवं रिवर फंड बनाने व अन्य विकास कार्य, ऐतिहासिक मंडोर उद्यान परिसर, नागदड़ी पहाड़ी का विकास कार्य तथा सौंदर्यकरण, उम्मेद उद्यान में म्यूजियम में विकास कार्य तथा लाइब्रेरी का निर्माण, मानसागर पार्क में विकास कार्य को लेकर चर्चा की गई। इसके साथ ही राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल परियोजना पुनर्गठित शहरी जलदाय परियोजना, राइका बाग स्थित जोधपुर बस स्टैंड परिसर में पावटा सब्जी मंडी क्षेत्र में एक आधुनिक बस स्टैंड का निर्माण कार्य कर राइका बाग रेलवे स्टेशन फुटब्रिज से जोडऩा तथा मानव अधिकार आयोग द्वारा प्रस्तावित बैठक की तैयारी को लेकर समीक्षा की गई। इसमें जोधपुर नगर निगम के आयुक्त आरएस तोमर, जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त कमर चौधरी सहित कई विभागों के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in