district-level-judicial-officers-infected
district-level-judicial-officers-infected

जिला स्तर के न्यायिक अधिकारी हुए संक्रमित

जोधपुर, 20 मार्च (हि.स.)। प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े शहर जोधपुर में एक बार फिर कोरोना वायरस का असर बढ़ रहा है। कोरोना वायरस ने न्यायपालिका में भी वापस घुसपैठ कर ली है। यहां जिला स्तर के एक न्यायिक अधिकारी संक्रमित निकले है। उन्हें होम आइसोलेट किया गया है। जोधपुर शहर में कोरोना के मरीजों की संख्या बढऩे के बाद से केंद्र व राज्य से मिली गाइडलाइन के अनुसार चिकित्सा विभाग ने कोविड जांच बढ़ा दी है। इस महीने अब तक करीब साढ़े तीन सौ संक्रमित मिल चुके हैं जबकि 5 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। हालांकि चिकित्सकों का कहना है कि हमारे यहां कोरोना का संक्रमण अन्य स्थानों से कुछ पीछे चल रहा है। यानी हमें जो समय मिला है उसमें ज्यादा से ज्यादा बुजुर्ग और गंभीर बीमारी वाले लाभार्थी वैक्सीन लगवाएं। इस बार पॉजिटिव आ रहे मरीजों में बुखार के लक्षण भी नहीं आ रहे हैं। नए मरीज जो भर्ती हो रहे हैं, उनमें केवल खांसी और बदन दर्द के लक्षण हैं। अच्छी बात ये है कि वायरस म्यूटेड नहीं कर रहा है। शहर में कोरोना फिर फैल रहा है। गत दिनों विभाग केवल 1000-1200 संदिग्धों की ही टेस्टिंग करा रहा था लेकिन यह भी बढ़ा दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in