discussion-on-the-book-of-storytellers-ahuja-and-kalla-on-25
discussion-on-the-book-of-storytellers-ahuja-and-kalla-on-25

कहानीकार आहूजा व कल्ला की किताब पर परिचर्चा 25 को

जोधपुर, 23 फरवरी (हि.स.)। हिंदी साहित्य के महत्वपूर्ण कहानीकार योगेन्द्र आहूजा, कवि-कहानीकार रामकुमार तिवारी, अविनाश कल्ला व साहित्यिक पत्रिका कथादेश के संपादक हरिनारायण के सान्निध्य में आगामी परिचर्चा कार्यक्रम 25 फरवरी को शाम चार बजे गांधी शांति प्रतिष्ठान में आयोजित होगा। कार्यक्रम संयोजक कमलेश तिवारी ने बताया कि देश के प्रसिद्ध कहानीकार योगेंद्र आहूजा के तीन कहानी संग्रह अब तक प्रकाशित हो चुके हैं। उन्होंने हमारे समय को दर्ज करते हुए महत्वपूर्ण कहानियां लिखी हैं। उनके साथ ही छत्तीसगढ़ के कवि कहानीकार रामकुमार तिवारी की कविताओं पर भी बात होगी। रामकुमार तिवारी की कविताएं सादगीभरी लेकिन बेहद बेहद जटिल चीज़ों को पकडऩे का हौसला रखने वाली कविताएं हैं जिसमें प्रकृति की प्रचुर उपस्थिति है। सूर्य, चन्द्र, धरती, आकाश, तारे, पहाड़, नदी, जंगल, पेड़, पक्षी, घाटी, रेत, मरुस्थल आदि से कवि ऐसा सृष्टिचित्र रचता है जो अतिपरिचित प्रकृति चित्रण नहीं है बल्कि कवि के स्व एवं प्रकृति के अन्य के बीच कभी भावात्मक तो कभी चिंतनशील आवाजाही है। कथादेश के संपादक हरिनारायण वर्तमान समय में साहित्यिक पत्रिकाओं की भूमिका और भविष्य पर बात करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in