discussion-on-importance-of-sitar-in-hindi-film-at-jnvu
discussion-on-importance-of-sitar-in-hindi-film-at-jnvu

जेएनवीयू में हिंदी फिल्म में सितार के महत्व पर चर्चा

जोधपुर, 26 जून (हि.स.)। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के संगीत विभाग द्वारा एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन शनिवार को वर्चुअल प्लेटफॉर्म जूम एप एवं संगीत विभाग के आधिकारिक फेसबुक पेज पर किया गया। इसका विषय हिंदी फिल्म में सितार का महत्व था। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. स्वाति शर्मा ने बताया कि वक्ता के रूप में पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला की सितार की आचार्य वनिता एवं तबले पर संगत उनके भाई जयदेव ने मुख्य विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मनमोहक प्रस्तुति दी। व्याख्यान के प्रारंभ में विभागाध्यक्ष ने सभी का स्वागत और अभिनंदन किया। तत्पश्चात कला संकाय के अधिष्ठाता डॉ. किशोरीलाल रेगर के आशीर्वचन से व्याख्यान का प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम का संचालन विभाग के सहायक आचार्य डॉ. गौरव शुक्ल ने किया। इस व्याख्यान में नेपाल सहित कई देशों से आचार्य, शोधार्थी, विद्यार्थी जुड़े। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in