director-general-of-police-lather-heard-the-pain-of-policemen-in-the-contact-meeting
director-general-of-police-lather-heard-the-pain-of-policemen-in-the-contact-meeting

पुलिस महानिदेशक लाठर ने संपर्क सभा में सुनी पुलिसकर्मियों की पीड़ा

भरतपुर, 03 फरवरी (हि.स.)। पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने बुधवार सुबह भरतपुर पुलिस लाइन में संपर्क सभा आयोजित कर पुलिस कर्मियों से अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं सुनीं। इस दौरान धौलपुर पुलिस के ओर से जहां हार्डकोर बंदियों को पेशी पर ले जाने के लिए खटारा गाड़ी इस्तेमाल करने की समस्या सामने आई, वहीं कुछ जगह पर जर्जर भवन में थाना संचालित होने और पेयजल जैसी समस्या के समाधान की बात रखी गई। इसके बाद महानिदेशक एमएल लाठर ने चारों जिलों के पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग ली। महानिदेशक एमएल लाठर की संपर्क सभा में भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर के पुलिसकर्मी मौजूद रहे। धौलपुर के पुलिसकर्मी ने महानिदेशक को बताया कि धौलपुर के हार्डकोर बंदियों को पेशी पर ले जाने के लिए खटारा गाड़ी का इस्तेमाल करना पड़ता है। ऐसे में वहां पर नई गाड़ी उपलब्ध कराई जाए। वहीं धौलपुर की ही एक महिला हैड कांस्टेबल ने बताया कि धौलपुर का महिला थाना क्वार्टर के एक जर्जर भवन में संचालित हो रहा है, जिसमें कभी भी हादसा होने की आशंका बनी रहती है। ऐसे में थाने के लिए नया भवन उपलब्ध कराने या फिर उसी भवन का जीर्णोद्धार कराने की मांग रखी गई। एक अन्य पुलिसकर्मी ने पुलिस रिजर्व लाइन में पेयजल की समस्या गिनाई। करौली के पुलिसकर्मी ने ग्रेड पे और पदोन्नति की समस्या को उठाया। साथ ही पुलिस लाइन में एटीएम और पेयजल की सुविधा मुहैया कराने की मांग की। संपर्क सभा में कुछ पुलिसकर्मियों ने मैस भत्ता दो हजार से बढ़ाकर 5 हजार करने, पेट्रोल भत्ता बढ़ाने की बात कही। डीजी लाठर ने संपर्क सभा के बाद चारों जिलों के पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग ली। मीटिंग में चारों जिलों में क्राइम कंट्रोल को लेकर निर्देश दिए गए। साथ ही संपर्क सभा में सामने आए बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in