director-general-of-police-consoled-the-martyr-constable39s-house-took-stock-of-the-incident
director-general-of-police-consoled-the-martyr-constable39s-house-took-stock-of-the-incident

पुलिस महानिदेशक ने शहीद कांस्टेबल के घर पंहुच सांत्वना दी, घटना स्थल का जायजा लिया

भीलवाड़ा, 12 अप्रैल(हि.स.)। भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी व रायला थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के लिए की गई नाकाबंदी के दौरान तस्करों द्वारा फायरिंग करने की घटना में दो कांस्टेबलों की मौत के बाद पुलिस महानिदेशक एम.एल. लाठर रविवार रात को भीलवाड़ा पहुंचे। सोमवार सुबह उन्होंने कोटड़ी पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया। नाकाबंदी में उस समय तैनात पुलिस जवानों से वारदात के संबंध में जानकारी प्राप्त की। बाद में वो कोटड़ी थाने के कांस्टेबल ओंकार रेबारी के पेतृक गांव चोहली भी पहुंचे। ककरोलियाघाटी पंचायत के चोहली पंहुच कर मृतक कांस्टेबल के भाई, मां, पत्नी सहित परिवारजनों को ढ़ांढ़स बंधाया तथा दो वर्ष की पुत्री को गले लगाया। इस दौरान परिजनों ने वारदात कारित करने वाले तस्कारों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाते हुए जैसे को तैसा सबक सिखाने की मांग रखी। कोटड़ी पंचायत समिति के उपप्रधान कैलाश सुथार ने कोटड़ी थाने में नफरी की कमी को दूर करने व खटारा वाहनों को बदलने की मांग रखी। लाठर ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी तथा विश्वास दिलाया कि अपराधी पकड़े जायेगें तथा सरकार से हर संभव सहायता दिलाने का प्रयास किया जायेगा। पुलिस महानिदेशक लाठर के साथ अजमेर रेंज के आईजी एस. सिंगेथर, भीलवाड़ा के एसपी विकास शर्मा, शाहपुरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमलसिंह नेहरा सहित अन्य पुलिस अधिकारी कोटड़ी के डिप्टी, एसएचओ भी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/मूलचन्द पेसवानी/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in