आनलाइन राष्ट्रीय सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन ज्ञान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में जयपुर के दिनेश वरंदाणी अव्वल
आनलाइन राष्ट्रीय सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन ज्ञान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में जयपुर के दिनेश वरंदाणी अव्वल

आनलाइन राष्ट्रीय सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन ज्ञान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में जयपुर के दिनेश वरंदाणी अव्वल

अजमेर, 13 जून(हि.स.)। सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन विकास व समारोह समिति द्वारा आयोजित आनलाइन राष्ट्रीय सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन ज्ञान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता 2020 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। प्रतियोगिता में जयपुर के दिनेश वरंदाणी प्रथम, जोधपुर के पुनीत द्वितीय, अजमेर की मान्या बालाणी तृतीय, तथा 11 को जनों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया है। 1308वां बलिदान वर्ष महाराजा दाहरसेन के जीवन पर आधारित कई कार्यक्रमों में भारतीय सिन्धु सभा द्वारा आनलाइन राष्ट्रीय सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन ज्ञान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता 2020 में देश विदेश व देश के करीबन 210 शहरों से 1072 प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया। इस प्रतियोगिता में 421 प्रतिभागियों ने 32 में से 32 प्रश्नों के सही उतर दिये आज स्वामी काॅम्पलेक्स पर सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन समारोह समिति व भारतीय सिन्धु सभा के चयनित पदाधिकारियों द्वारा स्वामी काॅम्पलेक्स पर लाॅटरी निकालकर नाम घोषित किये गये। भारतीय सिन्धु सभा के प्रदेश भाषा व साहित्य मंत्री डाॅ. प्रदीप गेहाणी ने बताया कि लाॅटरी में प्रथम विजेता जयपुर के दिनेश वरंदाणी को रुपये 2100, द्वितीय विजेता जोधपुर के पुनीत को रुपये 1100, तृतीय विजेता अजमेर की मान्या बालाणी को रुपये 500 के साथ 11 सांत्वना विजेताओं में आदिपुर गुजरात की कविता, आगरा उतरप्रदेश की प्रीति नागपाल, अहमदाबाद गुजरात की मुक्ति बागाणी, बालोतरा का पृथ्वीराज छबलाणी, ब्यावर की महक फतनाणी, भीलवाडा के पुरुषोत्तमदास चंदवाणी, उदयपुर की कंचन कपूर, हनुमानगढ़ की रासधा रानी, खैरथल का विजकुमार कोटा के ज्ञानचंद राजपाल, पाली की जया चंदवाणी को रुपये 250 के रूप में आनलाइन बैंक में जमा कराये जायेगें। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in