digital-library-apart-from-technical-education-students-other-students-will-also-be-able-to-do-certificate-course
digital-library-apart-from-technical-education-students-other-students-will-also-be-able-to-do-certificate-course

डिजिटल लाइब्रेरी: तकनीकी शिक्षा के विद्यार्थियों के अलावा अन्य छात्र भी कर सकेंगे सर्टिफिकेट कोर्स

जयपुर, 25 जनवरी(हि.स.)। तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग ने कहा है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप बांसवाड़ा, अजमेर,झालावाड में डिजिटल लाईब्रेरी विकसित की जा रही है। वहीं पूरे सिस्टम में नेटवर्किंग स्थापित करते हुये ब्राॅडकास्टिंग फैसेलिटिज हेतु स्टूडियों का निर्माण किये जाने के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्टूडियों के माध्यम से ई-लैक्चर्स तैयार कर हम आनलाइन एजुकेशन का अधिकतम उपयोग करना सुनिश्चित करने हेतु कार्य किया जा रहा है। विभाग के तकनीकी उपकरणों का बेहतर उपयोग करने के लिए तकनीकी शिक्षा के विद्यार्थियों के अलावा अन्य विद्यार्थियों के लिए 3 और 6 महीनों के सर्टिफिकेट कोर्स करवाये जाएंगे। तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग की अध्यक्षता में तथा तकनीकी शिक्षा सचिव शुचि शर्मा एवं संयुक्त सचिव मनीष गुप्ता की उपस्थिति में सोमवार को झालाना स्थित तकनीकी शिक्षा भवन में बीओजी की टेक्यूप-3 पैकेज के सम्बन्ध बैठक आयोजित की गई। डा. गर्ग ने बैठक में प्रोक्योरमेंट की उपयोगिता पर चर्चा करते हुए कहा कि पूर्व में खरीदे गए तकनीकी शिक्षा के उपकरणों का बेहतर एवं उत्पादक उपयोग के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा में विद्यार्थियोें की संख्या के मुकाबले इंजिनियरिंग काॅलेजों की संख्या ज्यादा हो गई है। यदि तकनीकी शिक्षा में विद्यार्थी कम है तो अन्य क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को छोटे-छोटे सर्टिफिकेट कोर्स करवाकर लाभान्वित किया जावे। जिससे रिसोर्सेज का बेहतर उपयोग होगा और रोजगार की संभावनाएं भी बढे़ंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि टेक्यूप-3 पैकेज के तहत हार्डवेयर खरीदे जाने के साथ ही साॅफ्टवेयर्स भी खरीदें जाए। डाॅॅ. गर्ग ने बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमारे शासनकाल के दौरान ही सबसे ज्यादा नियुक्तियां हुई है। फस्र्ट ग्रेड और सैकण्ड ग्रेड की भर्ती आरपीएससी करती है और वहां से अभी फाॅर्मस् नहीं आ पा रहे हैं जिसको लेकर आरपीएससी चैयरमैन से बात की गई है कि वह वेरिफिकेशन के प्रक्रिया को जल्दी सम्पन्न करे। जिससे प्रतीक्षा सूची वाले अभ्यर्थियों को नियुक्यिां दी जा सके। उन्होंने कहा कि थर्ड ग्रेड टीचर्स के लिए सरकार की पहले से ही घोषणा के अनुसार 25 अप्रैल को भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in