रणनीति : धौलपुर में ऑपरेशन पचास हजार से थमेगी कोरोना की रफ्तार
रणनीति : धौलपुर में ऑपरेशन पचास हजार से थमेगी कोरोना की रफ्तार

रणनीति : धौलपुर में ऑपरेशन पचास हजार से थमेगी कोरोना की रफ्तार

धौलपुर,13 जुलाई (हि.स.)। कहते हैं कि छिपा हुआ दुश्मन सबसे ज्यादा खतरनाक होता है। ऐसे दुश्मन पर जीत हासिल करने के लिए उसको सामने लाकर उसका खात्मा किया जाना जरुरी है। कोरोना संक्रमण के मामले में भी धौलपुर जिला प्रशासन ने अब यही रणनीति अपनाई है। इस नई और प्रभावी रणनीति में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए अब काम्प्रेहेंसिव सैम्पलिंग स्ट्रेटेजी अपनाई जा रही है। जिसके अंतर्गत विशेष रूप से धौलपुर एवं बाड़ी शहर क्षेत्र तथा बसेड़ी एवं अन्य स्थानों पर अधिक से अधिक सैम्पलिंग करवाए जा रहे हैं। जिला प्रशासन की इस रणनीति के तहत जिले में अगस्त माह के पहले सप्ताह तक पचास हजार सैंम्पलिंग कराने का लक्ष्य रखा गया है। जिससे कोरोना की रफ्तार थम सकेगी। अपनी दूरगामी सोच,बेमिसाल निर्णयों और नवाचार के चलते जिले की झोली में कई पुरस्कार दिलाने वाले डीएम आरके जायसवाल बताते हैं कि जिले में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने तथा संक्रमित व्यक्तियों का जल्द पता लगा कर उनका शीघ्र उपचार सुनिश्चित करने के लिए अग्रिम चिन्हिकरण कर सुपर सप्रेडर माने जाने वाले फल,सब्जी, दूध, किराना विक्रेता तथा अन्य सेवा प्रदाता जैसे धोबी और नाई की भी रैंडम सैम्पलिंग करवाई जा रही है। जिले में गत जून माह में लगभग 10 हजार व्यक्तियों की सैम्पलिंग की गई। जुलाई माह में अभी तक कुल 5 हजार से अधिक लोगों की सैम्पलिंग करवाई जा चुकी हैं तथा इस माह के शेष दिनों में ही लगभग 20 हजार से अधिक लोगों की सैम्पलिंग करवाने का लक्ष्य रखा गया है। इस कवायद में उत्तरोतर विस्तार करते हुए अगस्त के मध्य तक सम्पूर्ण जिले में 50 हजार से अधिक व्यक्तियों की सैम्पलिंग करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि सैम्पलिंग के आकार जितना बड़ा होगा उसमें संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में इजाफा होने की संभावना है। लेकिन इसके लिए घबराने की जरूरत नहीं है। जिले की रिकवरी दर 80 प्रतिशत से भी अधिक है तथा अधिकतर व्यक्ति असिम्प्टोमेटिक है जिससे उनके शीघ्र स्वस्थ होने की संभावना भी अधिक है। इस कवायद में कोरोना संक्रमितों की समय रहते पहचान करके उनका उपचार किया जाएगा,जिससे मृत्युदर में कमी आएगी तथा कोरोना से जंग जीती जा सकेगी। हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in