dholpur-district-included-in-the-top-5-districts-of-the-state-in-self-reliance-fund-scheme
dholpur-district-included-in-the-top-5-districts-of-the-state-in-self-reliance-fund-scheme

आत्मनिर्भर निधि स्कीम में धौलपुर जिला राज्य के टॉप 5 जिलों में शामिल

धौलपुर, 07 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना में धौलपुर जिले के प्रदेश के टॉप पांच जिलों में अपनी जगह बनाई है। जिला कलेक्टर आरके जायसवाल ने बताया कि योजना के तहत पात्र स्ट्रीट वेंडर लोगों को 10 हजार रूपये का लोन उपलब्ध करवाया जाता है। जिले के लिए इस योजना के अन्तर्गत 3 हजार 442 पात्र स्ट्रीट वेंडर का टार्गेट लिया गया। जिले में स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना में 4 हजार 331 कुल ऑनलाइन आवेदनों का चिन्हिकरण किया गया। जिनमें से 3 हजार 162 आवेदनों में से 1 हजार 296 आवेदनों की पोर्टल पर स्वीकृति जारी हुई। उनमें से 1 हजार 49 को कुल एप का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत रेहढ़ी, खोमचा लगाकर अपने परिवार का जीवन यापन करने वाले गरीब व्यक्ति, सब्जी बेचने वाले लोगों सहित अन्य स्ट्रीट वेंडर के लिए पात्रा माने गए। ऐसे वेंडर चिन्हित कर उनका डेटा तैयार कर संबंधित बैंक को काम सौंपा गया। उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा उस डेटा के आधार लोन देने से सम्बन्धित बाकी कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद प्रत्येक वेंडर को 10-10 हजार रूपये का लोन जारी किया गया। उन्होंने बताया कि कुल एप वितरण में 37.65 प्रतिशत के साथ जिला राज्य के टॉप 5 जिलों में शामिल रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in