dholpur-district-gets-new-gift-from-medical-education-department
dholpur-district-gets-new-gift-from-medical-education-department

चिकित्सा शिक्षा विभाग की धौलपुर जिले को मिली नई सौगात

धौलपुर, 09 अप्रैल (हि.स.)। धौलपुर जिले को चिकित्सा शिक्षा के मामले में नई सौगात मिली है। अब जिला चिकित्सालय धौलपुर में वर्ष 2021 से पोस्ट एमबीबीएस पीजी डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ किए जाएंगे। जिससे जिले में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी पूरी होने की उम्मीद जगी है। इसके बाद में जिले के नागरिकों को मेडीकल कॉलेज की तर्ज पर 24 घंटे चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि राज्य सरकार चिकित्सा शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार की गई कार्यवाही के अनुरूप नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन के द्वारा संचालित पोस्ट एमबीबीएस पीजी डिप्लोमा कोर्स जिला चिकित्सालय धौलपुर में वर्ष 2021 से प्रारंभ किए जाएंगें। जिला चिकित्सालय में 5 विषयों में पीजी डिप्लोमा की कुल 25 सीटों हेतु एनबीई द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें शिशुरोग विभाग 6 सीट, स्त्री एवं प्रसूति रोग 5 सीट, एनेस्थीसिया 4 सीट तथा नेत्ररोग की 2 सीट की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अलावा फेमिली मेडिसिन 8 सीटो में डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ किए जाएंगें। सदर अस्पताल के पीएमओ डा. समरवीर सिंह सिकरवार ने बताया कि यह जिले के लिए सौभाग्य का विषय है कि यहा पर मेडीकल कॉलेज प्रारंभ होने से पूर्व ही स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा प्रारम्भ हो जाएगी। जिससे एमबीबीएस छात्रों को पढ़ाई में सुविधा होगी तथा जिले के नागरिकों को मेडीकल कॉलेज की तर्ज पर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होगी एवं कुछ विषयों में 24 घन्टे विशेषज्ञ चिकित्सक मिलना प्रारंभ हो जाएगा। उक्त कोर्स हेतु डा. हरिओम गर्ग को नोडल अधिकारी बनाया गया है। हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in