development-work-is-not-being-done-due-to-the-ban-on-mla-fund-money-ramlal-sharma
development-work-is-not-being-done-due-to-the-ban-on-mla-fund-money-ramlal-sharma

विधायक निधि के पैसों पर लगी रोक से नहीं हो रहे विकास कार्य: रामलाल शर्मा

जयपुर, 24 जून (हि.स.)। भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने विधायक कोष निधि के 3 करोड़़ रुपये पर लगी रोक को हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में ढाई साल से विकास कार्य अवरुद्ध है। विकास के कोई काम धरातल पर नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधायक कोष की निधि का जो पैसा था उसके लिए राज्य सरकार ने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए प्रत्येक विधायक से 3 करोड़़ का फंड लिया जाएगा, लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संपूर्ण भारत के में फ्री वैक्सीनेशन की घोषणा की। उसके उपरांत भी अभी तक राजस्थान की सरकार ने 3 करोड़ रुपए विधायक कोष का रोक रखा है, उसे रिलीज करने का काम नहीं किया है। उसकी वजह से हमारे जो प्रस्ताव भेजे हुए हैं उनकी ना तो प्रशासनिक और ना ही वित्तीय स्वीकृति जारी की जा रही है और ना ही धरातल पर कोई काम हो रहा है। राजस्थान की सरकार जो विधायक निधि की 3 करोड़ रुपये की राशि रोकी हुई है, उसे तत्काल प्रभाव से रिलीज करने का काम करें ताकि आमजन के विकास कार्य हो सके और आमजन को राहत मिल सके। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in