development-of-jaipur-with-greater-heritage-corporations-is-our-priority-khachariwas
development-of-jaipur-with-greater-heritage-corporations-is-our-priority-khachariwas

ग्रेटर-हैरिटेज निगमों के साथ जयपुर का विकास हमारी प्राथमिकता : खाचरियावास

जयपुर, 27 जनवरी (हि. स.)। परिवहन मंत्री और जयपुर शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास की अध्यक्षता में ग्रेटर नगर निगम के कांग्रेस पार्षदों की बैठक बुधवार को हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि जयपुर का विकास करना कांग्रेस की गहलोत सरकार की जिम्मेदारी है। हमारी सरकार उन्नति, तरक्की और विकास को महत्व देती है। हमारा एक ही लक्ष्य है ग्रेटर और हैरिटेज नगर निगम पूरी तरह से भ्रष्टाचार मुक्त हो। जयपुर वल्र्ड लेवल की हैरिटेज स्मार्ट सिटी बने और जो वादे हमने चुनाव घोषणा पत्र में किए थे, वो पूरे हो। खाचरियावास ने कहा कि गहलोत सरकार धर्म, जाति और पार्टी के नाम पर कोई भेदभाव नहीं करती है। साधारण सभा की मीटिंग में कांग्रेस के पार्षद एक स्वस्थ बहस चाहते हैं। जयपुर के हितों को लेकर साधारण सभा जनहित में जो भी फैसले लेगी, कांग्रेस पार्टी के पार्षद व सरकार उन्हें लागू करने में कोई कमी नहीं रखेगी। खाचरियावास ने कहा कि दिल्ली में केन्द्र सरकार ने षडयंत्र के आधार पर किसानों पर लाठी चार्ज किया, किसानों को जिन रास्तों पर रैली निकालने की परमिशन दी गई थी, उन्हीं रास्तों को बेरिकेडिंग लगाकर रोक दिया गया। यदि किसान दिल्ली में हिम्मत नहीं दिखाते तो केन्द्र सरकार के षडयंत्र के अनुसार पुलिस किसानों पर अधिक जुल्म करती और अनेक किसानों की मौत हो सकती थी। खाचरियावास ने कहा कि केन्द्र सरकार की नीयत किसानों के प्रति ठीक नहीं है। सौ से ज्यादा किसानों की पहले ही मौत हो चुकी है, दो माह से ज्यादा समय से किसान धरने पर बैठे हैं, किसानों की सुनने वाला कोई नहीं है, अब मुददे से ध्यान हटाने के लिए केन्द्र सरकार दिल्ली के किसान और पुलिस के टकराव को बड़ा मुददा बना रही है। उन्होंने कहा कि जहां किसान कम थे, उन्हें रास्तों पर रोककर पुलिस ने बहुत पीटा, आक्रोशित किसानों को रास्ता पता नहीं था, यदि वे लाल किले में चले भी गए तो यह उनका अधिकार है। बिना मांगे किसानों पर किसान बिल थोप दिए गए। केन्द्र सरकार को कल की घटना के लिए माफी मांगकर किसान बिल वापस लेने चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in