demonstration-of-jalday-technical-staff-on-their-demands-memorandum-to-superintending-engineer
demonstration-of-jalday-technical-staff-on-their-demands-memorandum-to-superintending-engineer

जलदाय तकनीकी कर्मचारियों का अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन: अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन

जोधपुर, 23 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश जलदाय कर्मचारी महासंघ जयपुर की जोधपुर इकाई ने मंगलवार को तकनीकी कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जोधपुर वृत के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा। संघ के जिला महामंत्री मेघसिंह ने बताया कि कई तकनीकी कर्मचारियों का सातवें वेतनमान के अनुसार अभी तक वेतन निर्धारण नहीं हुआ है। वहीं कई कार्यालयों में तकनिकी कर्मचारियों की सेवा पुस्तिकाएं जीर्ण क्षीर्ण अवस्था में है उन्हे बाइन्डिंग करवाने की मांग गई। इसके साथ ही ज्ञापन में विभिन्न तकनीकी कर्मचारियों को उनके पद के अनुरूप कार्य आवंटन कर सर्विस बुक की डुप्लीकेट कॉपी उपलब्ध करवाने, तकनीकी कर्मचारियों के परिचय पत्र बनवाने, तकनीकी कर्मचारियों को राज्य सरकार के नियमानुसार 8 घण्टे की सेवा प्रभावी करवाने, जिन कार्यालय में लॉरिंग अनलॉरिंग, लिकेज, ईएसआर, जीएलआर, साफ-सफाई आदि के कार्य का ठेका हो रखा है फिर भी उक्त कार्य वहां कार्यरत तकनीकी कर्मचारियों द्वारा करवाया जाता है उसे बन्द करवाकर सम्बन्धित अधिकारी को पाबंद करवाने, कर्मचारियों को मेन्टीनेन्स कार्य हेतू सामान जॉइन्ट, फ्यूज वायर, रबड शीट आदि साइट पर ही उपलब्ध करवाने, ग्राम पंचायत द्वारा लगाई गई पाइप लाइन के रख रखाव का कार्य सम्बन्धित फर्म या ग्राम पंचायत स्तर से करवाए जाने आदि की मांग की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in