demand-for-opening-of-shops
demand-for-opening-of-shops

दुकानें खोलने के लिए छूट देने की मांग

जोधपुर, 20 अप्रैल (हि.स.)। राज्य सरकार ने तीन मई तक एक बार फिर जन अनुशासन पखवाड़ा के नाम पर लॉकडाउन लागू किया है। इसमें गाइडलाइन के तहत कुछ दुकानों को खोलने की छूट दी गई है। इसको देखते हुए कुछ और व्यवसाय करने वाले दुकानदारों ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उन्हें दुकान खोलने के लिए छूट देने की मांग की है। जोधपुर इलेक्ट्रोनिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यनारायण व सचिव विशाल जैन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखे पत्र में बताया कि कोरोना महामारी के प्रकोप के मध्यनजऱ राजस्थान में 3 मई तक का लॉकडाउन घोषित किया गया है लेकिन इसमें काफ़ी व्यापारियों को एक निर्धारित समय सीमा तक रियायत प्रदान करते हुए व्यापार संचालित करने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है। गर्मी के मौसम में इलेक्ट्रोनिक्स व्यापार सैकड़ों व्यापारियों एवं मज़दूरों की रोज़ी रोटी व आमदनी का ज़रिया है। ये व्यवसाय बंद रहने से इन सभी पर आर्थिक बोझ बढ़ जाएगा। उनकी आमदनी का ज़रिया पूर्ण रूप से बंद हो गया है और उनको मानसिक व आर्थिक स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। इस वैवाहिक व ग़र्मी के सीजन के चलते इलेक्ट्रोनिक्स व्यापार के ग्राहकों से अनेक बुकिंग किए हुए है जो डिलीवरी करनी है। अगर यह डिलीवरी समय पर नहीं हुई तो इस इलेक्ट्रोनिक्स माल को व्यापारी को सालभर अपने गोदामों में रखना होगा जिससे व्यापारी को कई प्रकार से नुक़सान होगा। इसलिए इलेक्ट्रोनिक्स व्यापारियों को समय सीमा निर्धारित कर व्यापार खोलने की अनुमति प्रदान की जाए। इधर श्री जोधपुर वस्त्र व्यापार संघा के सह सचिव अजय मेहता ने बताया कि वीकेंड कफ्र्यू में व्यापारियों ने आनन-फानन में दुकानें बंद की थी लेकिन इसके बाद जन अनुशासन पखवाड़ा शुरू हो गया। ज्यादातर व्यापारियों के पास शादी-ब्याह की सीजन के हिसाब से करोड़ों के ऑर्डर हैं, लेकिन समय रहते तैयार माल गंतव्य तक नहीं पहुंचेगा या दूल्हे-दूल्हनों तक नहीं पहुंचेंगे, तो इसका सीधा नुकसान व्यापारियों को भुगतना पड़ेगा। इसके लिए सरकार जन अनुशासन पखवाड़ा में हर रोज औसतन 3-4 घंटे तक दुकान खोलने की अनुमति दें। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in