demand-for-additional-water-from-farmers-received-from-divisional-commissioner-before-cancellation
demand-for-additional-water-from-farmers-received-from-divisional-commissioner-before-cancellation

नहरबंदी से पहले किसानों को मिले अतिरिक्त पानी की बारी की संभागीय आयुक्त से की मांग

बीकानेर, 25 फरवरी (हि.स.)। राजस्थान के पूर्व संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने गुरुवार को नहरों में एक अतिरिक्त पानी देने की मांग को लेकर संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गयी कि किसानों को इंदिरा गांधी नहर परियोजना में चार ग्रुप में से दो ग्रुप चला कर अतिरिक्त पानी की बारी दी जाए। मेघवाल ने कहा कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना के किसानों को वर्तमान में 7 मार्च तक 3 ग्रुप में से 1 ग्रुप में पानी उपलब्ध करवाये जाने का जल वितरण कार्यक्रम बना हुआ है बाद में 21 मार्च तक पानी देने की योजना बनी है। नहरों के दुरुस्तीकरण के कारण 70 दिनों की नहर की बंदी सरकार द्वारा कराई जा रही है इसलिए बांध में न्यूनतम पानी देने का लेवल भी 21 से 24 मार्च तक का ही किया जा सकता है। 24 मार्च से नहर बंदी रहने वाली है इसलिए 24 मार्च को ही जल वितरण पीरियड समाप्त हो जाएगा। बांध में 1280 फीट तक भी 24 मार्च तक खाली करना पड़े तो भी पानी न देने से किसानों को होने वाले नुकसान के मुकाबले कुछ भी नहीं मिलेगा। इसलिए 7 मार्च से 24 मार्च 2021 तक 17 दिनों के लिए चार में से दो समूह में पानी देने से फसल भी बच सकती है और पीने का पानी का भी संग्रह हो सकेगा। यदि किसानों को अतिरिक्त पानी की बारी नहीं मिली तो किसानों की फसल पकाव पर है। वह पानी नहीं मिलने से खत्म हो जायेगी किसानों को आर्थिक रूप से नुकसान हो जायेगा। किसानों की वैसे भी कमर टुटी हुई है और सरकार पानी न देकर ओर कमर तोड़ देगी साथ ही गांवों में पीने का पानी का संग्रह भी नहीं हो पायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in